Advertisement

आतंकी बुरहान वानी के भाई की मौत पर PDP-BJP सरकार देगी मुआवजा

ये राहत राशि केवल उन मामलों में दी जाती है, जहां मारा गया व्यक्ति आतंकवादी नहीं हो. बुरहान वानी के परिजनों को मुआवजा देने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि यह सीधे तौर पर मुआवजे के नियमों का उल्लंघन है.

बुरहान वानी बुरहान वानी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी में आतंकी घटनाओं में मारे गए 17 लोगों के परिजनों को मुआवजा देने को मंजूरी दे दी है, इन लोगों में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी का भाई भी शामिल है. बुरहान वानी के भाई खालिद वानी की पिछले साल गोलीबारी में मौत हो गई थी. आदेश जारी करने से पहले आपत्ति दर्ज कराने के लिए हफ्ते भर का वक्त दिया गया है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि बुरहान के परिजनों ने मुआवजा स्वीकार किया है या नहीं.

Advertisement

इसी साल 8 जुलाई को दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुरहान वानी मारा गया था. इसके बाद से घाटी में प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे मामलों में चार लाख रूपये का मुआवजा दिया जाता है. खालिद की मौत पर सेना ने कहा था कि वह हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था और मुठभेड़ में मारा गया. परिवार का कहना है कि वह निर्दोष था. पुलिस ने इस मामले में जांच भी की.

ये राहत राशि केवल उन मामलों में दी जाती है, जहां मारा गया व्यक्ति आतंकवादी नहीं हो. बुरहान वानी के परिजनों को मुआवजा देने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि यह सीधे तौर पर मुआवजे के नियमों का उल्लंघन है. 25 साल का खालिद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए कर रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सेना क्षेत्र में हिंसक प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले युवाओं को पकड़ने के लिए घर-घर में तलाशी ले रही थी, जिसका निवासियों ने विरोध किया था.

Advertisement

इस सूची में शब्बीर अहमद मांगू का नाम भी शामिल है जो एक अनुबंधित लेक्चरर था. झड़प में 30 वर्षीय मांगू की मौत हो गई थी. सेना ने घटना की जांच का आदेश देते हुए कहा था कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सेना की उत्तरी कमान के तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हूडा ने कहा था, ऐसी छापेमारी को बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह अनुचित है. इसका कोई भी समर्थन नहीं कर सकता और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement