Advertisement

बच्चों का शतक लगाने के लिए चौथी शादी करेंगे जान

पाकिस्तान के क्वेटा शहर के रहने वाले जान मोहम्मद खुद 43 साल के हैं. उन्होंने तीन शादियां की हैं. जान इनसे 21 बेटियां और 14 बेटे हासिल कर चुके हैं. 39 लोगों का उनका भरापूरा परिवार इलाके में एक मुद्दा बना हुआ है.

जान मोहम्मद चौथी शादी के लिए तैयार हैं जान मोहम्मद चौथी शादी के लिए तैयार हैं
केशव कुमार
  • इस्लामाबाद,
  • 24 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

मां बाप के लिए बच्चे का सुख लाजिमी है, लेकिन बच्चे बढ़ाने पर ही पूरी जिंदगी लगा देने को सनक ही माना जा सकता है. यह साबित किया है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के जान मोहम्मद ने. इनके 35 बच्चे हैं. इस गिनती को वह 100 तक ले जाना चाहते हैं.

तीन पत्नियों से अभी 35 बच्चे
पाकिस्तान के क्वेटा शहर के रहने वाले जान मोहम्मद खुद 43 साल के हैं. उन्होंने तीन शादियां की हैं. जान इनसे 21 बेटियां और 14 बेटे हासिल कर चुके हैं. 39 लोगों का उनका भरापूरा परिवार इलाके में चर्चा करने लायक मुद्दा बना हुआ है. उनके बच्चों की उम्र एक हफ्ते से लेकर 16 साल तक की है.

Advertisement

बच्चों पर हर महीना एक लाख का खर्च
बलूचिस्तान की राजधानी में रहने वाले और पेशे से डॉक्टर और कारोबारी जॉन मुहम्मद ने इस बारे में कहा कि अल्लाह का शुक्रिया है कि मैं परिवार के बड़े हुए खर्च को उठा पाने में काबिल हो रहा हूं. मैं परिवार पर एक लाख रुपये महीना खर्च करता हूं. किसी को कोई तकलीफ नहीं होने देता.

बड़ा परिवार भी हो सकता है सुखी परिवार
उन्होंने कहा कि अपने सभी बच्चों को वह अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. वह लोगों को बताना चाहते हैं कि बड़ा परिवार भी सुखी परिवार हो सकता है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं मेरे 100 बच्चे हों. उनकी दो पत्नियों ने पिछले हफ्ते दो बच्चों को जन्म दिया है. इन दोनों बच्चों के जन्म पर पूरे परिवार ने जमकर जश्न मनाया.

Advertisement

चौथी शादी करने वाले हैं जान मोहम्मद
जान मोहम्मद ने कहा कि वह चौथी शादी के लिए तैयार हैं. उनकी दो पत्नी फिलहाल प्रेग्नेंट हैं. इसी हफ्ते उनके बच्चों की गिनती में दो और इजाफा होनेवाला है. उनके 37 बच्चे हो जाएंगे. जान का कहना है कि इतने बच्चों का पिता होने पर उन्हें गर्व होता है. जान के परिवार पर बना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement