Advertisement

अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब में विलेन का रोल करेंगे जब वी मेट के अंशुमन

शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की हिट फिल्म जब वी मेट में अंशुमन का किरदार निभाने वाले एक्टर तरुण अरोड़ा, अब अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे.

लक्ष्मी बॉम्ब का पोस्टर और एक्टर तरुण अरोड़ा लक्ष्मी बॉम्ब का पोस्टर और एक्टर तरुण अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की हिट फिल्म जब वी मेट में अंशुमन का किरदार निभाने वाले एक्टर तरुण अरोड़ा, अब अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. जब वी मेट में तरुण अरोड़ा ने करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड का रोल प्ले किया था. लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग अप्रैल में मुंबई के स्टूडियो में शुरू कर दी गई थी.

Advertisement

जब वी मेट में काम करने के बाद तरुण ने साउथ का रुख कर लिया था और उन्होंने चिरंजीवी और पवन कल्याण जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया. चिरंजीवी के साथ उन्होंने खिलाड़ी नंबर 150 में और पवन कल्याण के साथ Katamarayudu में काम किया है. इसके अलावा वह रवि तेजा के साथ फिल्म अमर अकबर एंथनी में भी काम करते नजर आए थे.

लक्ष्मी बॉम्ब की बात करें तो राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कंचना की हिंदी रीमेक है. मुंबई मिरर ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "ऑरिजनल फिल्म की ही तरह इस फिल्म में भी विलेन एक भ्रष्टाचारी MLA है." जानकारी के मुताबिक फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में उनका काम जब वी मेट से पूरी तरह अलग है.

मई में ऐसी खबरें आई थीं कि राघव लॉरेंस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी छोड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि उन्हें सूचित किए बिना फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया था. हालांकि बाद में मेकर्स और अक्षय ने मिलकर राघव को राजी कर लिया और उन्होंने फिल्म का निर्देशन करने की जिम्मेदारी अपने हाथों में वापस ले ली.

Advertisement

फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा आर माधवन अहम किरदार निभा रहे हैं. कहानी की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार पर एक ट्रांसजेंडर भूत हावी हो जाता है. खबरें इस तरह की भी हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन उस ट्रांजसेंडर भूत की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement