Advertisement

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ एक नया ब्लूटूथ हेडफोन, जानें कीमत

Jabra ने भारत में Elite 25e नाम से एक नए ब्लूटूथ हेडफोन के पेयर को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये हेडफोन मंगलवार से ही उपलब्ध हो जाएगा. ग्राहक इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर क्रोम और अधिकृत सेलर्स के अलावा अमेजन इंडिया से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

Elite 25e Elite 25e
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

Jabra ने भारत में Elite 25e नाम से एक नए ब्लूटूथ हेडफोन के पेयर को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये हेडफोन मंगलवार से ही उपलब्ध हो जाएगा. ग्राहक इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर क्रोम और अधिकृत सेलर्स के अलावा अमेजन इंडिया से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

इस हेडफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी 18 घंटे तक चलने वाली बैटरी है. जो कंपनी के दावे के मुताबिक इस सेगमेंट में बेस्ट है. आइएएनएस की खबर के मुताबिक, ये कंपनी इन-इयर और ऑन-इयर ऑडियो वियरेबल्स का निर्माण करती है. ये हेडफोन्स म्यूजिक के अलावा कॉल करने या सुनने के काम भी आते हैं.

Advertisement

जेब्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलम मैकडॉलर ने एक बयान में कहा, 'इस कीमत में बाजार में उपलब्ध किसी भी अन्य डिवाइस की बैटरी लाइफ उतनी नहीं है, जितनी 'Jabra Elite 25e' हेंडफोन्स की है. वाइन्ड और वाटर-रेसिस्टेंट इस डिवाइस में ऐपल सिरी और गूगल नाउ के लिए डेडीकेटेड बटन भी दिया गया है.

इसकी नई इयरजेल डिजाइन के कारण यह पहनने में अधिक सुरक्षित और आरामदायक है और इससे आवाज भी काफी कम लीक होती है. इस हेडफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से आठ डिवाइसों से कनेक्ट किया जा सकता है, जिसमें दो डिवाइसों को एक ही समय पर एक साथ 'मल्टीयूज' फीचर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement