Advertisement

'जैक रीचर 2' के साथ टॉम क्रूज की एक्शन अवतार में वापसी, ट्रेलर रिलीज...

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म 'जैक रीचर-नेवर गो बैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के साथ एक बार फिर टॉम एक्शन अवतार में वापसी करेंगे.

टॉम क्रूज टॉम क्रूज
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

टॉम क्रूज 2012 की एक्शन-ड्रामा 'जैक रीचर' के सीक्वल 'जैक रीचर-नेवर गो बैक' में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें एक बार फिर टॉम क्रूज एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं.

फिल्म में 'हॉउ आई मेट योर मदर' की स्टार कोबी स्मल्डर्स भी नजर आएंगी. फिल्म की कहानी हीरो के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें टॉम अपने पुराने मिलिट्री यूनिट के हेड से मिलने जाते हैं.

Advertisement

चीजें तब बदलने लगती हैं, जब टॉम पर 20 साल पहले किए गए क्राइम का आरोप लगता है. कहानी में एक ट्विस्ट ये भी आ सकता है कि उनकी एक बेटी भी होगी जिसके बारे में उन्हें पता नहीं है.

इस फिल्म का निर्देशन एडवर्ड ज्विक करेंगे. बता दें कि ज्विक ने क्रिस्टोफर को रिप्लेस किया है. टॉम मिलिट्री ऑफिसर के रोल में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. यह सीक्वल पहली फिल्म के चार साल बाद रिलीज हो रही है.

'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की पांचवें फिल्म के बाद टॉम की यह पहली रिलीज है. टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और 'जैक रीचर-नेवर गो बैक 'भी कुछ अलग नहीं है. दर्शकों को भी टॉम ऐसे ही किरदारों में पसंद आते हैं.

यहां देखें ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement