Advertisement

फिल्म 'कुंग फू योगा' फरवरी में होगी रिलीज

जैकी चैन की फिल्म 'कुंग फू योगा' 3 फरवरी को भारत में रिलीज होगी. इस फिल्म में बॉलीवुड के कलाकार सोनू सूद, अमायरा दस्तूर, दिशा पटानी भी नजर आएंगे.

धनुष और काजोल धनुष और काजोल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

इंटरनेशनल स्टार जैकी चैन और इंडिया का पुराना नाता रहा है और अब जल्द ही जैकी की फिल्म 'कुंग फू योगा' के जरिए भारतीय दर्शकों के दिल पर राज करते नज़र आएंगे. फिल्म 'कुंग फू योगा' में जैकी के साथ बॉलीवुड के कलाकार सोनू सूद, अमायरा दस्तूर, दिशा पटानी भी नजर आएंगे.

कुंग फू मास्टर जैकी चैन Happy Birthday

'कुंग फू योगा' एक एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है जिसे स्टैनले टोंग निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों को इसकी रिलीज डेट का इंतजार था और अब ये इंतज़ार भी खत्म हो गया.

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में 56 साल गुजारने के बाद जैकी चैन को मिला ऑस्कर

फिल्म 'कुंग फू योगा' की रिलीजिंग डेट अनॉउंस कर दी गई है और ये फिल्म इसी साल फरवरी महीने की 3 तारीख को इंडिया में रिलीज होगी. इंडिया से पहले ये फिल्म चाइना में 28 जनवरी को रिलीज होगी. साथ ही ये फिल्म कई अलग अलग भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी.

जोधपुर में बॉलीवुड धुनों पर थि‍रक रहे हैं जैकी चैन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement