Advertisement

जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को मारे थे 17 थप्पड़, जानें वजह

नेधा धूपिया के शो BFFs with Vogue में सिलेब्स कई मजेदार खुलासे करते हैं. शो का टीजर रिलीज होने के बाद ही उन खुलासों पर खबरें बनने लगती हैं. शो के आने वाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ शिरकत करेंगे. एपिसोड में उन्होंने अनिल कपूर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

नेधा धूपिया के शो BFFs with Vogue में सिलेब्स कई मजेदार खुलासे करते हैं. शो का टीजर रिलीज होने के बाद ही उन खुलासों पर खबरें बनने लगती हैं. शो के आने वाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ शिरकत करेंगे. एपिसोड में उन्होंने अनिल कपूर को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

उन्होंने बताया कि 1989 की फिल्म परिंदा की शूटिंग करते वक्त उन्होंने अनिल को 17 थप्पड़ मारे थे.  उस सीन के बारे में बात करते हुए जैकी ने कहा- थप्पड़ वाले सीन को डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने ओके कह दिया था, लेकिन अनिल अपने सीन से संतुष्ट नहीं थे. वो बार-बार रीटेक ले रहे थे.

Advertisement

दुबई वेडिंग में अनिल कपूर संग श्रीदेवी का आखिरी डांस, Video वायरल

जैकी ने कहा- मैंने उन्हें 17 थप्पड़ मारे, लेकिन इतनी जोर से नहीं कि वो गिर पड़े. दोनों ने साथ में परिंदा के अलावा राम लखन, 1942: ए लव-स्टोरी और कभी हां कभी ना में भी काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement