Advertisement

कपिल के घर बजी शहनाई, ये है कपिल की दुल्हन!

कपिल शर्मा के शो में जैकलीन फर्नांडिस अपनी आने वाली 'द फ्लाइंग जट्ट' के प्रमोशन के लिए पहुंची और कपि‍ल के सेट पर उनसे शादी भी कर बैठी!

कपिल शर्मा और जैकलीन फर्नांडिस कपिल शर्मा और जैकलीन फर्नांडिस
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

किसी फिल्म का प्रमोशन हो और सितारे 'द कपिल शर्मा शो' पर न आएं ऐसा भला कैसे हो सकता है? ऑडियंस के बीच में जितनी पॉपुलैरिटी इस शो की है, उतनी शायद ही किसी और कॉमेडी शो की हो.

होस्ट कपिल शर्मा के इस टीवी शो पर आज तक न जाने कितने फिल्मी सितारे, स्पोर्ट्समैन और चर्चित हस्तियां आ चुकी हैं. कपिल कभी भी अपनी खूबसूरत फीमेल गेस्ट्स से फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं जिनमें बॉलीवुड की तमाम नामी-गिरामी एक्ट्रेसेस शामिल हैं.

Advertisement

अभी हाल ही में कपिल के शो पर एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस अपनी फिल्म 'ढिशूम' के प्रमोशन के लिए आई, तो कपिल ने उनसे भी जमकर फ्लर्ट किया. लेकिन कपिल के शो के आने वाले एपिसोड में इस बार कुछ नया होने वाला है. जी हां, इस बार कपिल के एक तरफा प्यार को जैकलिन की तरफ से भी हवा मिलेगी.

फिल्म 'द फ्लाइंग जट्ट' के प्रमोशन वाले एपिसोड में कपिल शर्मा और जैकलिन एक साथ डेट एन्जॉय करते दिखेंगे. इसके लिए स्टेज पर स्पेशल टेबल और चेयर्स का इंतजाम किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement