Advertisement

इस फिल्म में साथ आएंगे जैकलिन और सुशांत...

सुशांत अपनी फिल्म 'राबता' की शूटिंग के बाद 'ड्राइव' पर काम शुरू करेंगे. फिल्म के निर्देशक हैं तरुन मनसुखानी. तरुन की आखिरी फिल्म 'दोस्ताना' थी जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था.

जैकलिन और सुशांत. जैकलिन और सुशांत.
सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

ड्राइव में जैकलिन और सुशांत साथ होंगे. अरे आप ये मत सोचिए कि ग्लैमर गर्ल जैकलिन को सुशांत सिंह राजपूत किसी ड्राइव पर ले जा रहे हैं. दरअसल इन दोनों की अगली फिल्म का नाम है- ड्राइव.

सुशांत अपनी फिल्म 'राबता' की शूटिंग के बाद 'ड्राइव' पर काम शुरू करेंगे. फिल्म के निर्देशक हैं तरुन मनसुखानी. तरुन की आखिरी फिल्म 'दोस्ताना' थी जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था.

Advertisement

'ड्राइव' के निर्माता करण जौहर हैं जो 'दोस्ताना' के भी निर्माता रहे हैं. 80 के दशक में बुनी गई इस फिल्म की कहानी में जैज म्यूजिक का साथ होगा. यह एक प्रेम कहानी होगी. 8 साल के बाद निर्देशक तरुन मनसुखानी निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं. तरुन पहले करण जौहर के असिस्टेंट भी रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement