Advertisement

जैकलीन ने आलिया को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, क्या सिद्धार्थ हैं वजह?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के प्यार के बीच जैकलीन फर्नांडिस के आने के बाद बी टाउन में आजकल आलिया और जैकलीन के दुश्मनी के चर्चे हैं. हाल ही में जैकलीन ने आलिया को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर इस दुश्मनी को कंफर्म कर दिया है.

जैकलीन फर्नांडिस, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट जैकलीन फर्नांडिस, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडिस पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. दरअसल कहा जा रहा है कि जैकलीन की वजह से सिद्धार्थ और आलिया का रिश्ता टूट चुका है.

अब बी टाउन में आलिया और जैकलीन की दुश्मनी की चर्चा है. हाल ही में जैकलीन ने आलिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है.

जानिए, जैकलीन-सिद्धार्थ को जाते-जाते क्या झटका दे गए निहलानी

Advertisement

जैकलीन और सिद्धार्थ की दोस्ती 'अ जेंटलमैन' के सेट पर हुई थी. फिल्म में दोनों का लव मेकिंग सीन भी था. फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन सिद्धार्थ और जैकलीन की केमेस्ट्री हिट हो गई.

पिछले गुरुवार की रात को जौकलीन और सिद्धार्थ को बांद्रा के पाली भवन रेस्टोरेंट में देखा गया था. वहां, जैकलीन ने सिद्धार्थ को अपनी करीबी दोस्त मिशाली संघानी से भी मिलवाया.

इस वीकेंड जैकलीन को सिद्धार्थ के घर भी देखा गया था. वो रात को 9 बजे सिद्धार्थ के घर पहुंची थीं और तड़के 3 बजे वहां से रवाना हुईं. सिद्धार्थ के अपार्टमेंट के गार्ड ने आलिया के लिए रिजर्व पार्किंग स्लॉट भी जैकलीन को दे दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement