पुलिस की गिरफ्त आए में दिल्ली के जय-वीरू, इस ट्रिक से करते थे चोरी

पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने जय और वीरू नाम के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों के असली नाम हरप्रीत और पीयूष हैं. दोनों ख्याला इलाके के रहने वाले हैं. लेकिन दोनों अपने दोस्तों से कहते हैं कि उन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि जय और वीरू कहकर बुलाएं.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में जय और वीरू (हिमांशु मिश्रा) दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में जय और वीरू (हिमांशु मिश्रा)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

  • जय और वीरू नाम के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
  • लूटे हुए एटीएम कार्ड, और कई दूसरे सामान बरामद

पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने जय और वीरू नाम के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों के असली नाम हरप्रीत और पीयूष हैं. दोनों ख्याला इलाके के रहने वाले हैं. लेकिन दोनों अपने दोस्तों से कहते हैं कि उन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि जय और वीरू कहकर बुलाएं.

Advertisement

असल में, तिलक नगर थाने की पुलिस सोमवार देर रात पेट्रोलिंग पर थी, तभी उन्हें एक बाइक पर दो युवक नजर आए. पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम को देखते ही उन दोनों ने अपनी बाइक उल्टी दिशा में मोड़ दी और भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों के पास से 6 चोरी की गाड़ियां, एक अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस, पर्स और बैग बरामद किए हैं.

पुलिस ने इनके पास से लूटे गए कई एटीएम कार्ड, और दूसरे सामान बरामद किए हैं. अब तक की जांच में पता चला है कि हरप्रीत के खिलाफ 75 मामले, जबकि पीयूष के खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 केस दर्ज हैं. ये दोनों हर वक्त साथ रहते थे. दिन के वक्त में ये रेकी और रात में चोरी करते थे. किसी झपटमारी से पहले ये रास्ते की रेकी करके रखते थे.

Advertisement

पुलिस लिस्ट में बैड कैरेक्टर घोषित

पकड़ में आया हरप्रीत हरिनगर थाने का बैड कैरेक्टर घोषित है. पुलिस कई दिनों से हरप्रीत की तलाश में जुटी थी. इनके पूरे काले कारोबार का हिसाब करने के लिए पुलिस ने दोनों को एक दिन के लिए रिमांड पर भी लिया है ताकि पता चल सके कि इन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और चोरी के सामान कहां और कैसे ठिकाने लगाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement