Advertisement

40 साल बाद हुआ जय-वीरू की जोड़ी का मिलन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र जो 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में जय और वीरू की भूमिकाओं में छा गए थे उन्होंने टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' के अंतिम एपिसोड में फिर से इसका जादू जगाया है.

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और प्रख्यात अभिनेता धर्मेंद्र जो 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में जय और वीरू की भूमिकाओं में छा गए थे उन्होंने टीवी शो 'आज की रात है जिंदगी' के अंतिम एपिसोड में फिर से इसका जादू जगाया है.

रमेश सिप्पी की फिल्म के गाने 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' में अपनी दोस्ती का जलवा दिखाने वाली जय और वीरू की जोड़ी ने शो में एक बार फिर उसे पुनर्जीवित किया.

Advertisement

अमिताभ ने शनिवार को फेसबुक पर स्टार प्लस के इस शो के फिनाले की तस्वीरें शेयर की, जिनमें धर्मेंर बाइक पर और जय यानी अमिताभ साइडकार में नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा, 'जब वीरू 'आज की रात है जिंदगी' में जय से मिला तो 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' हुई. 40 सालों के बाद भी गाना बेहद प्रचलित है. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. वे ऐसे ही दिन थे.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement