Advertisement

चाय का ठेला लगाता था जैन मुनि, अब जेल में केले खाकर बिता रहा दिन

जैन मुनि शांति सागर जेल में केले खाकर दिन बिता रहा है. वह सलाखों के पीछे तप की मुद्रा में बैठा रहता है और जेल में जाने के बाद वह केवल तीन घंटे ही सोया है.

शांति सागर. शांति सागर.
आदित्य बिड़वई
  • ,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

19 साल की लड़की से रेप केस में गिरफ्तार हुए जैन मुनि शांति सागर को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जांच यह सामने आया कि शांति सागर राजस्थान के कोटा शहर में चाय का ठेला लगाता था. यही नहीं, जब दीक्षा लेने ले बाद वह वापस कोटा आया था तो उसकी आपत्तिजनक गतिविधियों को लेकर विवाद भी हुआ था.

केले खाकर बिता रहा दिन...

Advertisement

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैन मुनि शांति सागर जेल में केले खाकर दिन बिता रहा है. वह सलाखों के पीछे तप की मुद्रा में बैठा रहता है और जेल में जाने के बाद वह केवल तीन घंटे ही सोया है.

बेहोश होकर गिरी लड़की तब हुआ रेप का खुलासा...

पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि लड़की रेप के बाद बेहद डरी हुई थी. उसे शरीर और पेट में दर्द के चलते माता-पिता डॉक्टर के पास ले गए. यहां डॉक्टर ने उन्हें लड़की के साथ हुई ज्यादती के बारे में पुलिस को बताने कहा. इसके बावजूद वो पुलिस के पास नहीं गए. इसके बाद एक दिन कॉलेज में लड़की बेहोश होकर गिर पड़ी तो घटना पर माता-पिता को यकीन हुआ और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement