Advertisement

क्या Freedom 251 जैसे ही लोगों को धोखा देगी Docoss ?

जयपुर की एक कंपनी ने 888 रुपये का एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने का दावा किया है. इसके लिए वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Docoss X1 Docoss X1
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

जयपुर की स्मार्टफोन स्टार्टअप Docos मल्टिमीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 888 रुपये का स्मार्टफोन लॉन्च करने का दावा किया है. इस साल की शुरुआत में रिंगिंग बेल्स के Freedom 251 स्मार्टफोन को देश भर में काफी कवरेज मिली. हालांकि 251 रुपये के स्मार्टफोन के लिए इंतजार कर रहे लोगों की आंखे पथरा गई होंगी.

ऐसे में जब कोई और कंपनी सस्ते स्मार्टफोन लाने की बात करेगी तो जाहिर है लोग ज्यादा जांच पड़ताल करेंगे. आपको बता दें कि कंपनी ने Docoss X1 को स्पेसिफिकेशन के हिसाब से बेहतर बनाने का दावा किया है. इसमें 1GB रैम के साथ 1.2GHz का डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है. एंड्रॉयड 4.2.2 किटकैट पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस डुअल सिम सपोर्ट वाले फोन में 1,300mAh की बैट्री है और इसमें 4 इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है.

गौरतलब है कि इस कंपनी की वेबसाइट भी रिंगिंग बेल्स की तरह लगातार क्रैश कर रही है. साथ ही अभी तक कंपनी ने यह भी साफ नहीं किया है कि 888 रुपये में टैक्स के साथ है या टैक्स अलग से देने होंगे.

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
Docoss.co वेबसाइट पर जा कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. हांलांकि अभी मोबाइल बुक नहीं हो परा है. कंपनी के मुताबिक वेबसाइट पर काम चल रहा है. इसकी बुकिंग शुक्रवार तक होगी और 2 मई से इसकी डिलिवरी शुरू होगी.

इसे मोबाइल से एसएमएस करके भी बुक कराया जा सकता है. इसके लिए अपना नाम, पता और पिनकोड लिखकर 9616003322 पर मैसेज करना होगा. कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन सेलेक्ट करने पर 99 रुपये ज्यादा देने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement