Advertisement

जयपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प, नियंत्रण में हालात

सावन के आखिरी रविवार को जयपुर में कांवड़ यात्रा निकल रही थी. डीजे और ढोल के बीच बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री नाचते-गाते हुए जा रहे थे. इस बीच सुभाष नगर पुलिस थाने इलाके से निकली कांवड़ यात्रा के दौरान 2 गुटों में झड़प हो गई, हालांकि विवाद बढ़ने से पहले ही इसे शांत करा लिया गया.

जयपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट (फोटो-शरत कुमार) जयपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट (फोटो-शरत कुमार)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

सावन के आखिरी रविवार को जयपुर में जगह-जगह से कांवड़ यात्रा निकल रही थी. इस यात्रा में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. डीजे और ढोल के बीच बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री नाचते-गाते हुए जा रहे थे.

इसी बीच शाम को सुभाष नगर पुलिस थाने इलाके से निकली कांवड़ यात्रा के दौरान 2 गुटों में झड़प हो गई, लेकिन कुछ देर के संघर्ष के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया और विवाद को शांत करा दिया.

Advertisement

जयपुर में रविवार शाम को सुभाष नगर पुलिस थाने इलाके से निकली कावड़ यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प का वीडियो सामने आया है. कांवड़िए हर हर महादेव के नारे लगाते हुए जा रहे थे.

शिवालयों में मंत्रोचार के साथ शिव भगवान का अभिषेक भी हो रहा था. यह कांवड़ यात्राएं शांति से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान कई स्थानीय युवकों और कांवड़ियों के बीच नारेबाजी और मंदिर की छत पर झंडा निशान लगाने को लेकर कहासुनी हो गई.

जयपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प (फोटो-शरत कुमार)

(फोटो-शरत कुमार)

बताया जा रहा है कि सुभाष चौक थाना इलाके में चार दरवाजे पर स्थित एक शिव मंदिर है. रविवार दोपहर बाद कांवड़ यात्रा चार दरवाजे पर पहुंची और कुछ लोग मंदिर की छत पर झंडा निशान लगाने की कोशिश करने लगे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी भी हो गई.

Advertisement

इस बीच एक गुट ने कांवड़ियों के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें कुछ कांवड़िए को मामूली चोटें भी आईं. इस झड़प से इलाके में तनाव फैल गया.

तनाव बढ़ता देख पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और पूरे इलाके में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. स्थिति को संभालने के लिए मौके पर एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, एसीपी माणकचौक राजपाल गोदारा और एसीपी रामगंज राजेंद्र नैन मौके पर पहुंच गए और पुलिस तनाव को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश में जुट गई.

कुछ देर की मशक्कत के बाद मामला शांत हो गया. अब पुलिस उन युवकों की तलाश में जुट गई है जिन्होंने इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस बल ने स्थिति को संभाल लिया और विवाद को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement