Advertisement

जयपुरः पकड़े गए कोख में जिंदगी खत्म करने वाले कातिल

राजस्थान में बेटियों को कोख में ही मौत देने का धंधा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. राजस्थान चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी सेल की टीम ने राजधानी जयपुर में एक ऐसे ही रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया हैं.

राजधानी जयपुर में पकड़ा गया रैकेट राजधानी जयपुर में पकड़ा गया रैकेट
शरत कुमार/राहुल सिंह
  • जयपुर,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

एक ओर देश जहां 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के नारे दे रहा हैं, साक्षी मलिक और पीवी सिंधु के नाम पर जश्न मना रहा हैं. वहीं दूसरी ओर राजस्थान में बेटियों को कोख में ही मौत देने का धंधा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है.

राजस्थान चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी सेल की टीम ने राजधानी जयपुर में एक ऐसे ही रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों में वह लोग भी शामिल हैं, जो खुद अपनी ही कोख में पल रहे बच्चे को गिराने का सौदा करने आए थे.

Advertisement

जयपुर के वीकेआई इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी सेल ने अचानक संजीवनी क्लीनिक में छापेमारी की. इस छापे में टीम ने डॉक्टर सुनील शर्मा और उनकी सहयोगी रूबीना समेत 7 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर सुनील और रूबीना काफी लंबे समय से अवैध भ्रूण परीक्षण के धंधे में लिप्त थे. वहीं इससे पहले भी इन दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तफ्तीश के दौरान टीम उस वक्त काफी हैरान रह गई, जब गिरफ्त में आए दूसरे लोगों की जानकारी जुटाई गई.

दरअसल गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में वह लोग भी शामिल थे, जो अपनी ही कोख में पल रहे बच्चे की सांसें छीनने का सौदा करने यहां आए थे. छापा मारने वाली टीम के मुताबिक, पहले तो डॉक्टर सुनील ने 21 हजार रूपए में एक महिला के भ्रूण की जांच की. जब पता चला कि महिला की कोख में बेटी पल रही है, तो उन्होंने 9 हजार रूपए में उस बच्ची को मारने का सौदा तय कर लिया. पीसीपीएनडीटी सेल को डॉक्टर सुनील और रूबीना के इस गोरखधंधे की कई शिकायतें मिली थी.

Advertisement

जिसके बाद पीसीपीएनडीटी सेल और पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए तीन टीम गठित की. टीम ने नकली ग्राहक बनकर संजीवनी क्लीनिक जाने का फैसला किया. जिसके बाद टीम ने नकली ग्राहक बन डॉक्टर सुनील से गर्भ में पल रहे बच्चे की सोनोग्राफी का खर्चा पूछा. साथ ही कोख में लड़की होने पर उसके कत्ल का दाम भी तय कर लिया गया. बता दें कि अवैध रूप से चलाए जा रहे इस क्लीनिक में कई दंपति मौजूद थे. जिसके बाद टीम ने आरोपी डॉक्टर समेत 7 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

राजधानी जयपुर में भ्रूण परीक्षण के काले धंधे के खिलाफ ये अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है. फिलहाल पुलिस ने सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement