Advertisement

जयपुर में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पड़ताल शुरू

जयपुर पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभि‍यान शुरू कर दिया गया है. वैशाली नगर डकैती में बांग्लादेशी अपराधियों की संलिप्तता सामने आने के बाद जयपुर जयपुर पुलिस आयुक्तालाय ने ये कार्रवाई शुरू की है.

aajtak.in
  • जयपुर,
  • 23 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

जयपुर पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभि‍यान शुरू कर दिया गया है. वैशाली नगर डकैती में बांग्लादेशी अपराधियों की संलिप्तता सामने आने के बाद जयपुर जयपुर पुलिस आयुक्तालाय ने ये कार्रवाई शुरू की है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) करण शर्मा ने बताया कि जयपुर में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बुधवार से विशेष अभियान शुरू किया गया है. जयपुर के भांकरोटा मुहाना, शिवदासपुरा, कानोता समेत कई ऐसे इलाके हैं, जहां बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की संभावना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में बुधवार को भांकरोटा से यह अभियान शुरू किया गया है. हर नागरिक का परिचय पत्र देखकर पहचान की जा रही है. कूच बिहार या पश्चिम बंगाल के रहने वाले नागरिकों के बाहुल्य वाले इन इलाकों में पड़ताल की जा रही है.

शर्मा ने कहा कि जिन लोगों पर और जिन पहचान पत्रों पर संदेह होगा, उनकी जानकारी सम्बंधित राज्य जहां से उन्हें पहचान पत्र, मतदाता परिचय पत्र या अन्य दस्तावेज जारी किए गए हैं, वहां से संपर्क किया जाएगा. उन्होंने कहा, फिलहाल एक भी बांग्लादेशी नागरिक की पहचान नहीं हुई है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement