Advertisement

जुर्मः जयपुर में रेव पार्टी पर छापा, 27 हिरासत में

राजस्थान की राजधानी जयपुर के करीब ही पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापा मारकर ड्रग्स और शराब बरामद की है. पुलिस ने पार्टी से एक विदेशी युवती समेत 27 लोगों को हिरासत में लिया है. इस छापे की कार्रवाई को सुबह 4 बजे अंजाम दिया गया.

छापे के दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया (फाइल फोटो) छापे के दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के करीब ही पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापा मारकर ड्रग्स और शराब बरामद की है. पुलिस ने पार्टी से एक विदेशी युवती समेत 27 लोगों को हिरासत में लिया है. इस छापे की कार्रवाई को सुबह 4 बजे अंजाम दिया गया.

जयपुर पुलिस को खबर मिली थी कि शहर से करीब 25 कि.मी. दूर लोक नृत्यांगना गुलाबो के फार्म हाउस में खेतों के बीच रेव पार्टी हो रही है. पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए जाल बिछाया और मंगलवार को तड़के 4 बजे वहां छापा मार कार्रवाई की. पुलिस को खेतों तक जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पुलिस ने जब खेतों के बीच चारों तरफ से घेरा डाल कर छापा मारा. मौके पर नशे में चूर युवक युवतियां डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. इनमें एक विदेशी युवती भी शामिल थी. फीन लैंड की उस युवती को भी होश नहीं था. कई लोग संभल नहीं पा रहे थे.

मौके पर अफीम, चरस और हेरोइन के अलावा भारी शराब भी बरामद की गई. पुलिस सबको गिरफ्तार कर हड़मारा थाने ले आई. इन सभी युवक युवतियों पर नॉरकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. विदेशी युवती के बारे में दूतावास को सूचना दे दी गई है.

डीसीपी करण शर्मा के मुताबिक इस रेव पार्टी का सरगना कालबेलिया लोक नृत्यांगना गुलाबो का बेटा भवानी ही था. उसने इंटरनेट के जरीए लोगों से रेव पार्टी के लिए संपर्क किया था. इसमें निजी यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement