Advertisement

लुटेरों ने उखाड़ा ATM, मशीन में थे 26 लाख

राजस्थान के जयपुर जिले में कुछ अज्ञात बदमाश शहर के बाहरी इलाके में लगी एक एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए. बदमाश एटीएम लूटने के मकसद से आए थे. लेकिन जब वह मशीन नहीं खोल पाए तो उसे उखाड़ कर साथ ले गए. जबकि एटीएम का गार्ड छत पर सोता रहा.

लुटेरे पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए लुटेरे पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए
परवेज़ सागर
  • जयपुर,
  • 10 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

राजस्थान के जयपुर जिले में कुछ अज्ञात बदमाश शहर के बाहरी इलाके में लगी एक एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए. बदमाश एटीएम लूटने के मकसद से आए थे. लेकिन जब वह मशीन नहीं खोल पाए तो उसे उखाड़ कर साथ ले गए. जबकि एटीएम का गार्ड छत पर सोता रहा.

यह घटना जयपुर के जोबनेर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुई. भैंसवा इलाके में स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम लगा है. मंगलवार की सुबह अज्ञात बदमाश यहां पहुंचे. पहले उन्होंने मशीन को खोलने की कोशिश की. लेकिन जब मशीन नहीं खुली तो वे उस मशीन को ही उखाड़ ले गए.

बैंक अधिकारियों के मुताबिक भैंसवा में लगे इस एटीएम में 26.76 लाख रूपये भरे हुए थे. भैंसवा थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि एटीएम की सुरक्षा के लिये तैनात सुरक्षाकर्मी छत पर सो रहा था. उसने नींद खुलने पर एटीएम नहीं देखकर पुलिस को सूचना दी. बैंक की ओर से अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement