Advertisement

BJP ने वसुंधरा राजे को दी चुप रहने की सलाह, बयानबाजी से परहेज की हिदायत

पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की मदद मामले में विपक्ष के निशाने पर आईं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर 'चुप रहने' की सलाह दी गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने राजे से कहा है कि वह विपक्ष के किसी भी हमले का कोई जवाब नहीं दें और न ही सार्वजनिक तौर पर मामले से संबंधि‍त कोई बयानबाजी ही करे.

पीएम नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे की फाइल फोटो पीएम नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे की फाइल फोटो
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की मदद मामले में विपक्ष के निशाने पर आईं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर 'चुप रहने' की सलाह दी गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने राजे से कहा है कि वह विपक्ष के किसी भी हमले का कोई जवाब नहीं दें और न ही सार्वजनिक तौर पर मामले से संबंधि‍त कोई बयानबाजी ही करे.

Advertisement

बताया जाता है कि दिल्ली से उन्हें साफ तौर पर सलाह दी गई है कि उनकी चुप्पी ही उनके बचाव की गारंटी है और तभी पार्टी उनका बचाव भी करेगी. गौरतलब है कि बीते दिनों पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ललित मोदी मामले को लेकर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से पार्टी ने अपने नेताओं के बचाव को लेकर रुख और स्पष्ट कर दिया है.

बीजेपी का तर्क है कि मॉरिशस की फर्जी फर्म और शेयर की कीमत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने जैसे सवाल ललित मोदी से किए जाने चाहिए न कि वसुंधरा राजे से. यही नहीं, पैसों के लेन-देन को लेकर भी वसुंधरा राजे या उनके बेटे दुष्यंत को लेकर कोई आपराधि‍क केस नहीं बनता है.

कांग्रेस की दो टूक, इस्तीफा दे वसुंधरा
दूसरी ओर, राजे के खिलाफ कांग्रेस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रविवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ललित मोदी और वसुंधरा राजे के बिजनेस पार्टनर होने का आरोप लगाया.

Advertisement

रमेश ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सीएम राजे और भगोड़ा ललित मोदी बिजनेस पार्टनर हैं. इन दोनों के साथ इस मामले में राजे का बेटा दुष्यंत भी शामिल है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे और ललित मोदी ने मिलकर सरकारी संपत्ति को निजी संपत्ति बनाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री तुरंत इस्तीफा दें.

नियंत होटल में राजे के साथ LaMo के भी शेयर
कांग्रेस नेता ने वसुंधरा के पति को भी बीच में लाते हुए कहा, '1980 में वसुंधरा राजे के पति ने एक बयान में कहा था कि धौलपुर महल सरकारी संपत्ति है. वसुंधरा राजे और उनके परिवार के पास नियंत होटल के शेयर है. 2013 के चुनाव में वसुंधरा राजे ने अपने हलफनामे में स्वीकार किया है कि ललित मोदी के पास भी इसके शेयर हैं.' उन्होंने कहा कि धौलपुर सिटी पैलेस के सरकारी संपत्ति होने के बावजूद वसुंधरा राजे और ललित मोदी ने इसे प्राइवेट लग्जरी होटल में बदलना चाहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement