Advertisement

हिमाचल में जय'राम' राज शुरू, 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ, मोदी-शाह रहे मौजूद

गुजरात के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी नई सरकार ने शपथ ले ली है. जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल हुए.

जयराम ठाकुर का शपथ ग्रहण जयराम ठाकुर का शपथ ग्रहण
मनजीत सहगल
  • शिमला, हिमाचल प्रदेश,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

गुजरात के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी नई सरकार ने शपथ ले ली है. जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल हुए.

लाइव अपडेट्स:

11:53 AM: राजीव सैजल ने मंत्री पद की शपथ ली, तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. पहली बार मंत्री बने हैं.

Advertisement

11:49 AM: विक्रम सिंह, गोविंद ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली.

11:47 AM: वीरेंद्र कंवर ने मंत्री पद की शपथ ली, प्रेम कुमार धूमल के भरोसेमंद हैं कंवर.

11:45 AM: चौथी बार विपिन परमार ने मंत्री पद की शपथ ली. पहली बार मंत्री बन रहे हैं विपिन.

11:43 AM: रामलाल मार्केंडय ने मंत्री पद की शपथ ली, 2007 में बीजेपी से जुड़े थे रामलाल.

11:41 AM: शाहपुर से विधायक सरवीन चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. इस बार अकेली महिला मंत्री हैं सरवीन

11:40 AM: अनिल शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली. सलमान खान के रिश्तेदार हैं अनिल शर्मा

11:36 AM: सुरेश भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने संस्कृत में शपथ ली.

11:34 AM: किशन कपूर ने मंत्री पद की शपथ ली. पांचवी बार विधायक बने हैं किशन. BJP दिग्गज शांता कुमार के करीबी.

Advertisement

11:32 AM: महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली.

11:31 AM: जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

11:27 AM: पीएम मोदी, अमित शाह मंच पर मौजूद, थोड़ी देर में शपथ लेंगे जयराम ठाकुर

11:08 AM: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय मंच पर मौजूद. महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मंच पर पहुंचे.

11:06 AM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे.

11:00 AM: मंच पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

10:55 AM: शिमला पहुंचे पीएम मोदी, जयराम ठाकुर, प्रेम धूमल ने किया स्वागत.

10:45 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पहुंचे, यहां से शिमला रवाना हुए.

पहली बार मंडी से बना कोई सीएम

यूं तो हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे लेकिन अबकी बार मंडी जिला से ज्यादा लोग समारोह में शामिल होंगे. क्योंकि ये पहली बार है जब मंडी जिले से किसी MLA को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है. इससे पहले के मुख्यमंत्री कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला जिले से संबंध रखते थे.

हिमाचल प्रदेश में क्योंकि सिर्फ 68 विधानसभा क्षेत्र हैं इसलिए हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल का आकार छोटा है. नियमों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 11 मंत्री बनाए जा सकते हैं लेकिन अगर पार्टी सूत्रों की मानें तो पहले कैबिनेट में कम से कम तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बाकी मंत्रियों को मंत्रिमंडल विस्तार के पहले चरण में जगह दी जा सकती है.

Advertisement
आपको बता दें कि 18 दिसंबर को आए नतीजों में 68 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 44, कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं. बीजेपी को बहुमत मिला, लेकिन सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए जिसके बाद जयराम ठाकुर के नाम पर फैसला हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement