Advertisement

पोखरण में ग्रेनेड फटने से युवक घायल

राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक ग्रेनेड फट जाने से बकरियां चरा रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया है.

फायरिंग रेंज में कई बार इस तरह की घटनाएं हो जाती है (फाइल फोटो) फायरिंग रेंज में कई बार इस तरह की घटनाएं हो जाती है (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर
  • जैसलमेर,
  • 21 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में एक ग्रेनेड फट जाने से बकरियां चरा रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया है.

पोखरण थाना पुलिस के अनुसार एक 24 वर्षीय स्थानीय युवक मोहम्मद शरीफ बकरियां चराते हुए फील्ड फायरिंग रेंज के पास से गुजर रहा था. तभी वहां पड़ा कोई ग्रेनेड फट गया. जिसकी वजह से मोहम्मद शरीफ घायल हो गया.

धमाका सुनकर 36 मीडियम मराठा रेजीमेंट के नायब सूबेदार नरेन्द्र सिंह अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने शरीफ को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने युवक की नाजुक हालत देखकर उसे इलाज के लिए जोधपुर रैफर कर दिया. मामला पुलिस के संज्ञान में हैं. मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement