Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से जैश कमांडर गिरफ्तार, आंतकी अब्दुल रहमान के पास मिला आधार कार्ड

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, 'अब्दुल रहमान पाकिस्तान अधि‍कृत कश्मीर का नागरिक है, जो कथि‍त रूप से जम्मू-कश्मीर में जैश के आतंकी गतिविधि‍यों का संचालन कर रहा था.'

जैश कमांडर अब्दुल रहमान के पास से बरामद आधार कार्ड जैश कमांडर अब्दुल रहमान के पास से बरामद आधार कार्ड
स्‍वपनल सोनल/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बड़ी सफलता हासिल करते हुए बारामूला से जैश कमांडर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आंतकी के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस मामले जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि पठानकोट हमले में भी अब्दुल रहमान की भूमिका रही है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, 'अब्दुल रहमान पाकिस्तान अधि‍कृत कश्मीर का नागरिक है, जो कथि‍त रूप से जम्मू-कश्मीर में जैश के आतंकी गतिविधि‍यों का संचालन कर रहा था.' आतंकी को खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार शाम को बारामूला के हाजीबल से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अब्दुल रहमान मुजफ्फराबाद का रहने वाला है और इस साल फरवरी में ही घाटी में दाखि‍ल हुआ था. आतंकी को जैश के छह लोगों के समूह में शामिल फिदायीन बताया गया है.

आधार कार्ड में शबीर है नाम
गिरफ्तार जैश कमांडर को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात उसके पास से आधार कार्ड का बरामद होना है. इसमें उसका नाम शबीर अहमद खान बताया गया है और पिता का नाम गुलाम रसूल खान है. बरामद कार्ड का नंबर 647856225315 है. पुलिस का कहना है कि वह आधार कार्ड की सत्यता की जांच कर रही है.

पुलिस ने कहा, 'हम फिलहाल इस बात की जांच कर रहे हैं कि आतंकी ने आधार कार्ड कहां से प्राप्त किया. संभव है कि यह कार्ड फर्जी हो. कार्ड की सत्यता की जांच की जा रही है. अगर यह असली पाया जाता है तो यह देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को इस ओर सर्तक होने की जरूरत है.'

Advertisement

घुसपैठ को लेकर रेड अलर्ट जारी
इस बीच जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पहाड़पुर और चूरगली इलाके में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सीमा से कुछ आतंकी घुसपैठ की कोश‍िश कर सकते हैं. बताया जाता है कि अतंकी जम्मू और पंजाब के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमला कर सकते हैं.

जैश आतंकी सिदिक के पास भी था आधार कार्ड
गौरतलब है कि फरवरी महीने में पुलिस ने बारामूला के कानिपुरा से जैश आतंकी मोहम्मद सिदिक को गिरफ्तार किया था. 18 साल का सिदिक पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है. वह भी फिदायीन दस्ते का सदस्य था. पुलिस को इस आतंकी के पास से भी आधार कार्ड मिला था.

पुलिस के अधि‍कारी कहते हैं, 'आतंकियों को उनके संगठन स्थानीय नागरिक की पहचान देने के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड देते हैं. ताकि सुरक्षा घेरों से ये बच निकले. ऐसे अधि‍कतर मामलों में ये कार्ड फर्जी पाए जाते हैं. लेकिन अगर ये असली कार्ड बनवाने या प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं तो यह घाटी में आधार कार्ड प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement