Advertisement

पाकिस्तान छोड़कर अफगानिस्तान भाग गया पठानकोट हमले का हैंडलर

मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच टीम (JIT) से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 2 जनवरी को हुए हमले के पहले और उस दौरान करीब दो दर्जन बार आतंकियों को फोन पर निर्देश देने वाला हैंडलर अफगान सीमा पार करने में कामयाब रहा है.

ब्रजेश मिश्र
  • लाहौर,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमले के दौरान आतंकियों को फोन पर निर्देश देने वाला जैश-ए-मोहम्मद का हैंडलर पाकिस्तान से भागकर अफगानिस्तान पहुंच गया है. आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है.

मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच टीम (JIT) से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 2 जनवरी को हुए हमले के पहले और उस दौरान करीब दो दर्जन बार आतंकियों को फोन पर निर्देश देने वाला हैंडलर अफगान सीमा पार करने में कामयाब रहा है.

Advertisement

शिकंजा कसने से पहले ही भागा अफगानिस्तान
JIT के सदस्य ने बताया कि जैश का ये हैंडलर तीस साल से कम उम्र का है. एयरबेस पर हमले के समय वह एक आदिवासी इलाके में मौजूद था, जहां से उसने 18 बार फोन किया. उन्होंने कहा, 'कानूनी एजेंसियों ने उसे ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन जब तक उस पर शिकंजा कसता वह अफगानिस्तान भाग चुका था.'

मसूद अजहर ने किया था इनकार
दिलचस्प बात ये है कि पूछताछ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर ने दावा किया था कि पठानकोट हमले का ये हैंडलर कुछ समय पहले ही संगठन छोड़ चुका था. एक अन्य सूत्र ने बताया कि मसूद अजहर उस हैंडलर के संगठन से जुड़े होने की बात से इनकार कर रहा है.

PAK की पंजाब पुलिस ने दर्ज की है FIR
इस मामले में पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म विभाग ने पठानकोट एयरबेस में हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. एफआईआर में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस बात की जानकारी दी है कि पठानकोट एयरबेस में पाकिस्तान के चार आतंकी घुसे थे, जो 'शायद' सीमा पार कर भारत पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement