Advertisement

डालमिया के परिवार से मिले जेटली

बीसीसीआई में सबसे प्रभावी व्यक्तियों में से एक और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को दिवंगत जगमोहन डालमिया के परिवार से कोलकाता में मुलाकात की. डालमिया के बेटे अविषेक से उनके निवास पर मुलाकात रक जेटली ने डालमिया के निधन पर शोक जताया.

वित्त मंत्री अरुण जेटली की फाइल फोटो वित्त मंत्री अरुण जेटली की फाइल फोटो
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 26 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

बीसीसीआई में सबसे प्रभावी व्यक्तियों में से एक और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को दिवंगत जगमोहन डालमिया के परिवार से कोलकाता में मुलाकात की. डालमिया के बेटे अविषेक से उनके निवास पर मुलाकात रक जेटली ने डालमिया के निधन पर शोक जताया.



डालमिया का पिछले रविवार को शहर के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. सुबह कोलकाता पहुंचने के बाद जेटली राजभवन गए और सीधे डालमिया के निवास 10 अलीपुर रोड चले गए जहां उन्होंने डेढ घंटा बिताया. जेटली डालमिया के परिवार को सांत्वना देने यहां आये थे. उन्होंने डालमिया के बेटे और बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव बनने जा रहे अविषेक से अकेले में बात की.

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जेटली ने अविषेक से कैब में उनके पद के बारे में बात की. अविषेक कैब के अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली के साथ काम करेंगे.

अविषेक ने कहा ,‘वह(जेटली) मेरे पिता के काफी करीब थे और दोनों ने साथ काम किया था. उनकी सुखद यादें हैं और वह संवेदना व्यक्त करने आये थे.’ इससे पहले जेटली ने दिल्ली में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर, बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर और पूर्व कोषाध्यक्ष अजय शिर्के से भी मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement