Advertisement

जेटली का कांग्रेस से सवाल- महात्मा गांधी और सरदार पटेल के पिता का नाम कौन जानता था?

चुनावी मौसम नेता अपने विवादास्पद बयानों से अक्सर अपनी पार्टी की किरकिरी कराते हैं, कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम पूछे जाने पर कांग्रेस पर पीएम समेत केंद्रीय मंत्री भी हमलावर हो गए हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो-पीटीआई) केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो-पीटीआई)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता विलासराव मुत्तेमवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के बारे में सवाल पूछे जाने पर मोदी के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया है कि क्या महात्मा गांधी और सरदार पटेल के पिता का नाम किसी को पता था?

Advertisement

अरुण जेटली ने सोशल साइट फेसबुक पर ब्लॉग में लिखा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक ब्रांड के लिए सिर्फ महान उपनाम को ही मुनासिब समझती है. इसलिए सामान्य परिवार के आने वाले लाखों प्रतिभावान राजनीतिक कार्यकर्ता कांग्रेस में नेतृत्व की परिक्षा में फेल हो जाएंगे. जेटली ने कहा कि वे अपने जानकार दोस्तों से तीन सवाल पूछना चाहते हैं.

1. गांधी जी के पिता का नाम क्या था?

2. सरदार पटेल के पिता का नाम क्या था?

3. सरदार पटेल की माता का नाम क्या था?

उन्होंने कहा कि उनके बहुत सारे जानकार मित्र इसका सही उत्तर नहीं जानते होंगे. कांग्रेस की त्रासदी यही है और यही देश को प्रभावित करती है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली इस ब्लॉग के जरिए कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने राजस्थान में प्रचार के दौरान कहा था कि पूरी दुनिया जानती है कि राहुल गांधी के पिता का नाम क्या था, उनके दादा-दादी का नाम क्या था. लेकिन यह कोई नहीं जानता कि मोदी के पिता कौन थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में BJP का ब्राह्मण कार्ड, घोषणापत्र में परशुराम बोर्ड बनाने का ऐलान

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आगे लिखा कि वे लोग जिन्होंने राष्ट्र के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं उनकी कीमत पर एक परिवार को आधिकारिक तौर पर महिमामंडित करना राष्ट्र और उस पार्टी दोनों के लिए खतरनाक है.  सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस सरीखे महान दिग्गजों के योगदान को कम किया गया और एक परिवार के सदस्यों को जीवन से भी बड़ा प्रक्षेपित किया गया.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement