
अब तक आपने जेम्स बॉन्ड के हाथों में गन, गैजेट्स या मार्टिनी के गिलास को देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने इस पॉपुलर हॉलीवुड करेक्टर को हाथ में पान मसाला का टशन दिखाते हुए देखा है? शायद नहीं लेकिन अब आप इन्हें लगातार अपने टीवी स्क्रीन पर पान मसाला के ऐड वीडियो में देख सकते हैं.
दरअसल जाने माने हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रोसनन का इनदिनों पान मसाला का ऐड वीडियो खूब धूम मचाए हुए है. इस 63 साल के हॉलीवुड स्टार को एक बार फिर जेम्स बॉन्ड के अवतार में देखना वो भी हाथ में पान मसाला के साथ वाकई मजेदार और फनी है.
James bond , 007 in GoldenEye, Tomorrow Never Dies, Die Another Day and The World is not enough जैसी कई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके इस स्टार की पान मसाला की इंडियन ऐड की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ट्विटर पर तो पियर्स की इस ऐड को लेकर तरह तरह के जोक्स पोस्ट किए जा रहे हैं.
देखें पियर्स ब्रोसनन का पान मसाला ऐड वीडियो:
देखें इस ऐड को लेकर पोस्ट किए जा
रहे फनी ट्वीट्स: