
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर अपना पांचवां वर्ल्ड कप खिताब जीता था. हैडिन के मुताबिक, ‘मैं अब आपके लिए वह तस्वीर तैयार करता हूं. मेरे सामने जेम्स फॉकनर है जिसके अपने कपड़े उतार दिए थे लेकिन सभी को मत बताना.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ कोच था जिसके पास वर्ल्ड कप था लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. हमारे साथ मार्श ब्वॉयज थे जिसके बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता.’ हैडिन ने कहा, ‘मेरे साथ जोश हेजलवुड था. उसने 30 साल में कभी नहीं पी थी. हम उसे पिला नहीं सकते थे. उसके सामने पीना बुरे सपने की तरह है.’
इनपुट भाषा से