Advertisement

2015 में खेला वर्ल्ड कप, 26 साल में लिया संन्यास और अब बन गए सेलेक्टर

पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर को दिल की गंभीर बीमारी के चलते महज 26 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था, लेकिन 2 साल बाद अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है.

जेम्स टेलर जेम्स टेलर
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर को पूर्णकालिक चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टेलर अब राष्ट्रीय चयनकर्ता ईडी स्मिथ के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्हें तत्काल प्रभाव से ही यह पद ग्रहण करने को कहा गया है. स्मिथ को इसी साल अप्रैल में राष्ट्रीय चयनकर्ता बनाया गया था.

टेलर और स्मिथ अब कोच ट्रेवर बेलिस के साथ मिलकर तीन सदस्यीय पैनल का गठन करेंगे जो इंग्लैंड की टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम का चयन किया करेगा.

Advertisement

28 साल के टेलर ने इस नई जिम्मेदारी को स्वीकार करने के बाद कहा, 'यह एक महत्वपूर्ण पद है और इस पद पर नियुक्त होना, मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इस खेल को लेकर हमेशा से उत्सुक रहा हूं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए मैं अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करूंगा.'

ईसीबी की वेबसाइट के अनुसार, टेलर ने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले हैं. वह वर्ल्ड कप 2015 में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा भी रहे थे.

साल 2016 में टेलर ने ट्विटर पर संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि 'यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल हफ्ता रहा. मेरी दुनिया पलट चुकी है. लेकिन मैं जूझता रहूंगा.'

आपको बता दें कि जेम्स टेलर को दिल की गंभीर बीमारी के चलते महज 26 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था. जेम्स को दिल की गंभीर बीमारी थी, जिसे एराइथमॉजेनिक राइट वेन्ट्रीक्यूलर एराइथमिया (एआरवीसी) के नाम से जाना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement