Advertisement

जामिया में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भारत के कुछ हिस्सों और नेपाल में आए भूकंप के मदेदनजर अपने एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदनों को जमा करने की तारीख चार मई तक बढ़ा दी है.

Students Students
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भारत के कुछ हिस्सों और नेपाल में आए भूकंप के मदेदनजर अपने एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदनों को जमा करने की तारीख चार मई तक बढ़ा दी है.

जामिया के प्रवक्ता मुकेश रंजन ने बताया कि नेपाल और भारत के कुछ हिस्सों में आए भूकंप और उसके बाद की तबाही को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है, ताकि नेपाल और भारत के प्रभावित हिस्सों के स्टूडेंट्स आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी को उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट्स की ओर से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने की गुजारिशें मिलीं थीं. दरअसल, जब स्टूडेंट्स आवदेन कर कर रहे थे तो कई छात्रों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जामिया में जो विदेशी छात्र हैं उनमें बड़ी संख्या में नेपाल से हैं.

सत्र 2015-16 के लिए ग्रेजुएशन, पीजी और डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेजमें आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अप्रैल को शुरू हुई थी और एक मई उसकी आखिरी तारीख थी.

रंजन ने बताया कि आखिरी तारीख चार मई तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि अबतक कोर्सेज के लिए एक लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुके हैं.
इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement