Advertisement

जामिया में एक बार फिर माहौल गर्म, 'गोली मारो' के नारे लगाते घुसे लोग

दिल्ली के जामिया इलाके में नागिरकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. जामिया के गेट नंबर पांच के पास कुछ लोगों जबरदस्ती घुसने और नारेबाजी करने का मामला सामना आया है.

जामिया में नागिरकता कानून के खिलाफ जारी है विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-PTI) जामिया में नागिरकता कानून के खिलाफ जारी है विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

  • जामिया में जारी है CAA-NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के खिलाफ नारेबाजी करे रहे समूह ने की जबरन घुसने की कोशिश

जामिया में एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है. जामिया के गेट नंबर पांच के पास कुछ लोग जबरदस्ती घुस गए और नारेबाजी करने लगे. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जामिया के खिलाफ नारेबाजी की.

भीड़ में जुटे लोगों ने देश के गद्दारों को गोली मारो.. जैसे नारे लगाते हुए जामिया प्रदर्शन स्थल की तरफ घुसने की कोशिश की. हालांकि पुलिस वक्त पर पहुंच गई और लोगों को समझाने की कोशिश हो रही है. नारेबाजी करने वाले लोगों और पुलिस के बीच बातचीत चल रही है.

Advertisement

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत से तकरीबन 40 लोगों का एक दल साढ़े तीन बजे जामिया पहुंचा जिसमें शामिल सभी लोग नारेबाजी करने लगे. उनके हाथों में तिरंगा झंडा था. ये सभी लोग विवादित नारे लगा रहे थे. चूंकि प्रदर्शन स्थल पर पुलिस बल की पहले से तैनाती है, इसलिए ऐसे लोगों को रोक दिया गया. पुलिस ने बाद में सबको हिरासत में लिया और कालका जी भेज दिया. पिछले लगभग 50 दिनों से जामिया में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

गौरतलब है कि 'गोली मारो' वाला नारा हाल के दिनों में बेहद चर्चित रहा है. इस नारे की गूंज संसद तक सुनी गई है. विपक्ष गोली मारने वाले नारे पर बीजेपी को घेर रही है.

दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने विवादित बयान दिया था. जनसभा में समर्थकों के बीच अनुराग ठाकुर ने ‘..देश के गद्दारों को, गोली मारो...’ के नारे लगवाए थे. चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर के इस बयान पर कार्रवाई की थी और उन्हें बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से निकाल दिया था. इसके अलावा अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे का बैन लगाया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Parliament Session: ‘गोली मारना बंद करो’, संसद में बोलने लगे अनुराग ठाकुर तो विपक्ष ने की नारेबाजी

जामिया इलाका बीते कई दिनों से बेहद संवेदनशील इलाका बना हुआ है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार रात फिर फायरिंग की घटना हुई थी. यह फायरिंग जामिया के गेट नंबर पांच पर ही हुई थी. फायरिंग के दौरान दो संदिग्ध देखे गए थे.

यह भी पढ़ें: 3 गोलीकांड के बाद मेटल डिटेक्टर से चेकिंग, शाहीन बाग की सुरक्षा BSF-RAF के हवाले

3 बार हो चुकी हैं फायरिंग की घटनाएं

रात में फायरिंग की सूचना मिलते ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर लोग जुट गए थे और प्रदर्शन शुरू हो गया था. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि जामिया नगर के एसएचओ घटनास्थल का जायजा लिया. इस इलाके में फायरिंग की यह तीसरी घटना है.

गौरतलब है कि विरोध प्रदर्शनों को दौरन हिंसा को रोकना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को धरने के 50 से ज्यादा दिन हो गए हैं. हाल ही में दिल्ली में हुई फायरिंग की घटना के बाद शाहीन बाग में अब सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

सुरक्षाबलों की बड़ी संख्या में है तैनाती

सोमवार शाम इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया. वहीं, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान भी शाहीन बाग पहुंचे हैं. फोर्स की तैनाती एहतियात के तौर पर की गई है. यहां पिछले 50 दिन से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 पर फिर फायरिंग, फरार हुए स्कूटी पर सवार 2 संदिग्ध

CAA वापस ले सरकार, प्रदर्शनकारियों की मांग

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जब तक यह कानून वापस नहीं लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. हाल के कुछ दिनों में यहां से गोलीबारी की भी खबरें भी हैं. पुलिस ने फायरिंग करने वालों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है.

(जामिया से निखिल की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement