Advertisement

नरेंद्र मोदी पर मदनी के बयान से सियासत गर्म

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमीयते उलेमा के महासचिव मौलाना महमूद मदनी का दिया एक बयान उनके लिए गले की फांस बन गया है. कई मुस्लिम विचारक और धर्मगुरु मदनी के नजरिए को बेबुनियाद और गलत बता रहे हैं. तो इसपर सियासत भी गर्म हो गई है.

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमीयते उलेमा के महासचिव मौलाना महमूद मदनी का दिया एक बयान उनके लिए गले की फांस बन गया है. कई मुस्लिम विचारक और धर्मगुरु मदनी के नजरिए को बेबुनियाद और गलत बता रहे हैं. तो इसपर सियासत भी गर्म हो गई है.

आज तक का हल्ला बोलः क्या मुसलमान करेंगे नरेंद्र मोदी को माफ? देखिए आज तक पर शाम 6 बजे... 

Advertisement

गौरतलब है कि आज तक से खास बातचीत में मौलाना मदनी ने कहा है कि गुजरात के चुनाव नतीजों में मुसलमानों के रुख में नरमी महसूस की गई है . गुजरात से लेकर दिल्ली और लखनऊ के धार्मिक नेता तक मदनी के बयान पर तीखे सवाल और एतराज खड़े कर रहे हैं.

दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने कहा कि जो मदनी ने कहा है मैं उससे इतेफाक नही रखता. जहां तक मुसलमानों का सवाल है, मुस्लिम मोदी को माफ नही कर सकते. मोदी ने गुजरात दंगे पर ना तो अफसोस जताया है या न ही कभी माफी मांगी है.

नरेंद्र मोदी पर बदली मुस्लिमों की सोच: मौलाना मदनी

वहीं धर्मगुरु खालिद रशीद ने कहा कि गुजरात चुनाव में कुछ मुस्लिमों मोदी के लिए वोट किया होगा पर इसका मतलब यह नहीं है कि देश का मुस्लिम समुदाय उनका समर्थन कर रहा है.

Advertisement

मुस्लिम विचारक डॉ जेएस बंदूकवाला ने कहा कि देखिये हम जमीनी हकीकत पर काम करते है और मदनी साहब ने जो बयान दिया है इसे लोगो में एक गलत संदेश जायेगा. आज भी गुजरात के मुसलमान दंगे की लौ में झुलस रहे है.

बात मोदी की थी तो राजनीतिक हलकों में भी बयानबाजी का दौर चल पड़ा. मोदी के प्रति मुस्लिमों का नरम रुख कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने मोदी पर सीधा हमला किया है. इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि मुस्लिमों के सबसे बड़े दुश्मन नरेंद्र मोदी हैं.

मोदी पर हमला बोलते अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पिछले 11 साल से समाज के विभिन्न हिस्सों से मोदी की आलोचना हुई है. सवाल यह है कि क्या देश मोदी को पीएम के तौर पर स्वीकार करेगा.

मोदी पर हमला हुआ तो बीजेपी भी सामने आई. राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि गुजरात के विकास के मुस्लिमों की सोच की बदली है. लेकिन ये बात कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है.

गुजरात सरकार कानून राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि विकास की राजनीति ने मोदी को सबकी पसंद बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement