Advertisement

अरशद मदनी बोले- मस्जिद तोड़कर रखी गई थी मंदिर, फैसला हमें समझ नहीं आया

अयोध्या फैसले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम रिव्यू पिटीशन दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को तोड़कर मूर्ति रखी गई थी और मस्जिद के अंदर मूर्ति रखना एक जुर्म है.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद अयोध्या फैसले पर डालेगा रिव्यू पिटीशन (सांकेतिक) जमीयत उलेमा-ए-हिंद अयोध्या फैसले पर डालेगा रिव्यू पिटीशन (सांकेतिक)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

  • अरशद मदनी- हम रिव्यू पिटीशन दायर करेंगे
  • मस्जिद के अंदर मूर्ति रखना एक जुर्म-अदनी

अयोध्या फैसले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम रिव्यू पिटीशन दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को तोड़कर मूर्ति रखी गई थी और मस्जिद के अंदर मूर्ति रखना एक जुर्म है.

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मस्जिद को शहीद करने वाले लोग मुजरिम है और जो यह फैसला आया है यह हमारी समझ में नहीं आ रहा है, इसलिए हम दोबारा रिव्यू पिटीशन डालेंगे. हमारी रिव्यू पिटीशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है

Advertisement

सुन्नी वक्फ बोर्ड को हक नहीं

अरशद मदनी ने आगे कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को दोबारा रिव्यू पिटीशन में जाने का कोई हक नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले ही नहीं जाने का फैसला कर लिया. हमारे मजहबी फर्ज हैं. हम जाएंगे बाकी फैसला जो कुछ भी हो. उसका सम्मान करेंगे. हमारी तैयारी सीनियर वकील राजीव धवन ने कर ली है. हम दो-चार दिन के अंदर रिव्यू पिटीशन फाइल कर देंगे.

इससे पहले पिछले दिनों ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक के बाद जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने कहा था, हम जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर हमारी पिटीशन 100 प्रतिशत खारिज हो जाएगी. लेकिन हमें रिव्यू पिटीशन डालनी चाहिए. यह हमारा अधिकार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement