Advertisement

ड्राइवर का खुलासा- बाबा देता था फ्लाइंग किस, नग्न होकर कराता था मालिश

आध्यात्मिक आश्रम की आड़ में बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित लड़कियों को फ्लाइंग किस करता था. नग्न होकर उनसे मालिश कराता था. इस बात का खुलासा जम्मू में बाबा के ड्राइवर रहे संजय बाली नामक शख्स ने किया है. इससे पहले दिल्ली में भी महिलाओं ने बताया था कि बाबा लड़कियों को नग्न कर उनसे मालिश कराता था.

बाबा के जम्मू आश्रम से कम उम्र लड़कियों को निकाल दिया गया है बाबा के जम्मू आश्रम से कम उम्र लड़कियों को निकाल दिया गया है
परवेज़ सागर/अश्विनी कुमार
  • जम्मू,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

आध्यात्मिक आश्रम की आड़ में बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित लड़कियों को फ्लाइंग किस करता था. नग्न होकर उनसे मालिश कराता था. इस बात का खुलासा जम्मू में बाबा के ड्राइवर रहे संजय बाली नामक शख्स ने किया है. इससे पहले दिल्ली में भी महिलाओं ने बताया था कि बाबा लड़कियों को नग्न कर उनसे मालिश कराता था.

जम्मू में बाबा की कार चलाने वाले संजय बाली का कहना है कि बाबा वीरेंद्र देव काफी अयाशी था और अक्सर लड़कियों को फ्लाइंग किस देता था. वो नग्न अवस्था में लड़कियों से मालिश करवाता था. संजय बाली का दावा है कि उसने यह सब कुछ अपनी आंखों से देखा है. तभी उसका बाबा से विश्वास उठ गया था.

Advertisement

जम्मू के भगवती नगर इलाके में वीरेंद्र देव का आश्रम है. जहां ओड़िसा, कोलकाता और असम की लड़कियां रह रही है. आश्रम एक पिंजरे जैसी बिल्डिंग में है. यह इमारत किराए की है. जिसका किराया भी बाबा ने नहीं चुकाया है. आश्रम वाली इमारत के मालिक मुकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि पहले बाबा ने उससे 11 साल के लिए यह बिल्डिंग किराए पर ली थी.

मुकेश कुमार के मुताबिक उसने अपना मकान जैसे ही आश्रम के लिए दिया तो बाबा ने उसे कहा कि घर तो आपने दे दिया, लेकिन घरवाली कब दे रहे हो. यह सुनकर मुकेश कुमार गुप्ता हैरान रह गए. बाबा की इस हरकत से उसे काफी ठेस पहुंची. तभी से उसने बाबा को छोड़ दिया था.

मुकेश कुमार का आरोप है कि जब से बाबा दिल्ली से फरार है. तभी से जम्मू के आश्रम में रहने वाली जवान लड़कियों को यहां से निकल दिया गया है. यहां केवल बुजुर्ग महिलाओं को रखा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement