
जम्मू-कश्मीर में रियासी कटरा सड़क मार्ग के अंतर्गत कारुआ पुल से आर्मी ट्रक नीचे गिर गया. हादसे में कई जवान जख्मी हो गए. घायल जवानों को कटरा हॉस्पिटल ले जाया गया.
कारुआ पुल से गिरा ट्रक
जानकारी अनुसार आर्मी के जवान वाहन में पट्रोलिंग करने के लिए निकले हुए थे. अचानक कारुआ पुल के समीप पहुंचते ही चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और आर्मी ट्रक नीचे गिर गया.
इस हादसे में कई जवान घायल हुए. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए कटरा अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि हादसे में करीब 12 जवान घायल हुए हैं जिसमें से एक जवान गंभीर रुप से घायल हुआ है. उन्हें कटरा नरायणा हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया.