Advertisement

बांदीपुरा में लखवी के भांजे समेत 6 आतंकी ढेर, एक गरुण कमांडो भी शहीद

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन में सुरक्षा बलों ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीरउर रहमान लखवी के भांजे समेत पांच आतंकियों को मार गिराया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शुजा उल हक
  • बांदीपुरा,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीरउर रहमान लखवी के भांजे समेत 6 आतंकियों को मार गिराया है. शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं. सभी पाकिस्तानी आतंकी बताए जा रहे हैं.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वायुसेना का एक गरुण कमांडो भी शहीद हो गया है, जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस ने बताया कि हाजिन के चंद्रजीर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया और इलाके को घेर लिया. खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और 6 आतंकियों को मार गिराया.

Advertisement

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि हाजिन में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में  6 आतंकियों को मार गिराया है. अब आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन खत्म हो गया है. मालूम हो कि सुरक्षा बलों ने घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आल आउट चला रखा है. आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है.

इससे पहले जनवरी में सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप कमांडर अबू मुसैब को मार गिराया था. मुसैब भी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी का भतीजा था. यह दूसरी बार है, जब सुरक्षा बलों ने लखवी के एक और भतीजे को मार गिराया है.

ऑपरेशन ऑलआउट के तहत आतंकियों का सफाया

घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में 170 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है. हिजबुल मुजाहिद्दीन के 43 आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा के 57 और जैश-ए-मोहम्मद के 15 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं. इनके अलावा 69 आतंकवादी ऐसे भी मारे गए जिनके बारे में ये पता लगाया जाना बाकी है कि उनका ताल्लुक किन आतंकी संगठनों से था.

Advertisement

10 आतंकियों ने दिया था 26/11 हमले को अंजाम

पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 में मुंबई में घुसकर नरसंहार को अंजाम दिया था. इसमें करीब 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इस बीच सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नौ आतंकवादियों को मार गिराया गया था और एक को जिंदा पकड़ लिया गया था, जिसे बाद में कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दिया था. इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लखवी ही था, जिसके खिलाफ पाकिस्तान की अदालत में मुकदमा भी चल रहा है. शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पांच आतंकियों में लखवी का भांजा भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement