Advertisement

J-K: सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के एक टॉप कमांडर को घेरा, शोपियां में मुठभेड़ जारी

शोपियां एनकाउंटर में जिस हिज्बुल आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरा है उसका नाम जीनत उल इस्लाम है. जीनत उल इस्लाम हिज्बुल का टॉप कमांडर है. ये एनकाउंटर शोपियां के तुर्कवानगाम गांव में हो रहा है.

हिज्बुल आतंकी जीनत उल इस्लाम हिज्बुल आतंकी जीनत उल इस्लाम
परमीता शर्मा/अशरफ वानी/शुजा उल हक
  • शोपियां,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बलों ने इलाके में हिज्बुल के एक टॉप कमांडर को घेर लिया है. दोनों ओर से जारी गोलीबारी में चार युवक भी घायल हुए हैं.

शोपियां एनकाउंटर में जिस हिज्बुल आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरा है उसका नाम जीनत उल इस्लाम है. जीनत उल इस्लाम हिज्बुल का टॉप कमांडर है. ये एनकाउंटर शोपियां के तुर्कवानगाम गांव में हो रहा है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक जिस जगह एनकाउंटर चल रहा है उस जगह कुछ स्थानीय लोग भी पहुंच गए हैं जिनमें से चार युवकों को गोली लगी है. इलाके में 2 से 3 आतंकियों के मौजूद होने की खबर है. आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं. इसी घर में जीनत उल इस्लाम भी है. इस घर के सदस्य भी अंदर मौजूद हैं. सुरक्षाबलों की कोशिश है कि घरवालों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए. इसलिए ऑपरेशन में सावधानी बरती जा रही है.

सुरक्षाबलों को इस जगह पर आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग टीम के वहां पहुंचने पर उनपर आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई थी. सुरक्षाबलों की ओर से इसका जवाब दिया गया. गोलीबारी में घायल लोगों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समीर टाइगर समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement