Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बढ़ा बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने किया सावधान

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का सबब बनी झेलम और अन्य नदियों के जलस्तर में बुधवार को काफी गिरावट देखी गई. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक खतरा अभी भी बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे तक मौसम खराब रह सकता है और अगर बरसात जारी रही तो नदियों के जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि हो सकती है.

राज्य में बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है राज्य में बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का सबब बनी झेलम और अन्य नदियों के जलस्तर में बुधवार को काफी गिरावट देखी गई. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक खतरा अभी भी बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे तक मौसम खराब रह सकता है और अगर बरसात जारी रही तो नदियों के जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि हो सकती है.

मौसम विभाग की ओर से दोबारा बारिश और हिमपात की आशंका जताए जाने से स्थानीय लोग चिंतित हो उठे हैं. श्रीनगर में बुधवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'बुधवार सुबह राम मुंशी बाग (श्रीनगर) में जलस्तर 15 फुट और संगम (अनंतनाग) में 12 फुट रहा.'

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'ये दोनों जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे हैं. हालांकि, हम हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं. घाटी में बाढ़ संबंधी चेतावनी जारी की हुई है.' मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान राज्य में हल्की से लेकर भारी बारिश की आशंका जताई है. स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, 'हमें राज्य में दो और तीन अप्रैल को हल्की से लेकर भारी बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है.'

जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को आई बाढ़ अब तक 18 लोगों की जानें ले चुकी है. बड़गाम जिले के लादेन गांव में सोमवार को बाढ़ में हुए भूस्खलन में घर ढह जाने से दो परिवारों के 16 लोग जिंदा दफन हो गए. इन घरों के मलबे से अब तक चार महिलाओं, एक पुरुष, एक नवजात का शव बरामद हुआ है. मलबे से बाकी शवों को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं.

Advertisement

घाटी को देश के अन्य हिस्से से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी बारिश के बाद बुधवार बंद कर दिया गया. बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर हुए भारी भूस्खलन के कारण सड़क बाधित हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि 700 से ज्यादा हल्के मोटर वाहन भी राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. अधिकारी ने बताया, ‘सड़क को बुधवार सुबह हल्के मोटर वाहन की आवाजाही के लिए खोला गया था. बहरहाल भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भारी भूस्खलन हुए जिससे राजमार्ग बंद हो गया.’

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement