Advertisement

J-K में सरकार गठन पर सस्पेंस बढ़ा, सोनिया गांधी ने मुफ्ती मोहम्मद सईद से की बात

जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर पीडीपी कहना है कि अभी इसमे और वक्त लगेगा और इसकी जानकारी वो राज्यपाल को देने वाले हैं. पीडीपी ने ये भी कहा है कि सरकार बनाने को लेकर बीजेपी से अबतक उनकी कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है. इस बीच सोनिया गांधी ने भी मुफ्ती मुहम्मद को फोन पर जीत की बधाई दी है. इस फोन कॉल के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

जम्मू कश्मीर में किसकी सरकार? जम्मू कश्मीर में किसकी सरकार?
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 27 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर पीडीपी कहना है कि अभी इसमें और वक्त लगेगा और इसकी जानकारी वो राज्यपाल को देने वाली है. पीडीपी ने ये भी कहा है कि सरकार बनाने को लेकर बीजेपी से अब तक उनकी कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है.

J-K: उमर बोले-माइंड गेम खेल रही है PDP

इस बीच सोनिया गांधी ने भी मुफ्ती मोहम्मद सईद को फोन पर जीत की बधाई दी है. इस फोन कॉल के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस भी सरकार में सक्रिय भूमिका निभाना चाहती है.

Advertisement

पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर ने यह भी बताया कि सरकार गठन पर सभी पार्टियों से बातचीत चल रही है और मुफ्ती सईद फिलहाल दिल्ली नहीं जा रहे हैं.

सरकार बनाने को लेकर समीकरण क्या?
पीडीपी ने साफ कर दिया है कि सरकार बनाने को लेकर उसकी सभी पार्टियों से बात चल रही है. पीडीपी इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाह रही है. फिलहाल पीडीपी कोर ग्रुप और राजनीतिक मामलों की कमेटी सरकार बनाने को लेकर विजन, पॉलिसी और प्रोग्राम पर चर्चा कर रही है. इस मामले में नीति तय होने के बाद ही मुफ्ती मोहम्मद सईद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीडीपी को बीजेपी के साथ जाने से जम्मू-कश्मीर में नुकसान का डर है.

BJP के सामने PDP की पांच शर्तें
1. स्वराज के प्रस्ताव का सम्मान हो (LOC पर नरमी बरती जाए)
2. जम्मू कश्मीर के शांतिपूर्ण इलाकों से AFSPA हटाया जाए
3. धारा 370 जैसे मुद्दों को किनारे रखा जाए
4. मुफ्ती मुहम्मद सईद पूरे 6 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे
5. बाढ़ पीड़ितों के लिए ठोस आर्थिक पैकेज

Advertisement

इस बीच बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा है कि सूबे में अगले सरकार के गठन में बीजेपी की अहम भूमिका होगी. फिलहाल सरकार बनाने पर चर्चा हो रही है. राम माधव ने यह भी माना कि जनादेश पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में है. फिलहाल चर्चा हो रही है, अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement