Advertisement

जम्मू कश्मीरः मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. जबकि इस दौरान दो जवान घायल हो गए.

आतंकवादी एक जंगल में छिपे हुए थे आतंकवादी एक जंगल में छिपे हुए थे
परवेज़ सागर
  • कुपवाड़ा,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. जबकि इस दौरान दो जवान घायल हो गए.

जम्मू कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पेयरपथी वानिगाह जंगलों में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी होती रही. इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया, जबकि सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए.

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की खबर मिली थी. सूचना के आधार पर 41 आरआर के जवानों ने वन क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में एक आतंकवादी की मौत हो गई.

मुठेभेड़ में घायल हुए जवानों को श्रीनगर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार की शाम कम रोशनी की वजह से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई रोक दी गई थी, जिसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है.

इनपुट- आईएएनएस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement