बिना किसी स्वार्थ के ये IPS ऑफिसर जम्मू में दे रहा है UPSC की फ्री कोचिंग

जम्मू में ये IPS ऑफिसर दे  रहा है UPSC की फ्री कोचिंग, जीता लोगों का दिल

Advertisement
आईपीएस ऑफिसर संदीप चौधरी (फोटो: सोशल मीडिया) आईपीएस ऑफिसर संदीप चौधरी (फोटो: सोशल मीडिया)

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

एक पुलिस ऑफिसर की जिंदगी आसान नहीं होती है. उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में समाज की भलाई के लिए वह अपना योगदान देते रहते हैं. आज हम एक ऐसे  ऑफिसर के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने अपने नेक काम से सभी दिल जीत लिया है.

हम बात कर रहे हैं 32 साल के आईपीएस ऑफिसर संदीप चौधरी के बारे में. जो इन दिनों जम्मू में यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं. उन्होंने ‘Operation Dreams' के नाम से एक कोचिंग शुरू की है. जिसमें वह अभी 150 से अधिक छात्रों की मदद कर रहे हैं.

Advertisement

जानें- कब आएगा UPSC सिविल सर्विसेज प्री का रिजल्ट

आपको बता दें, उनका शेडयूल काफी बिजी हैं लेकिन फिर भी छात्रों के लिए वह समय निकाल ही लेते हैं. 30 मई 2018 से उन्होंने क्लास लेनी शुरू की थी. उनका दिन दो घंटे की क्लास लेने के बाद ही शुरू होता है. यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब छात्रों के मन के अंदर एक इच्छा जगी कि वे भी राज्य पुलिस में पुलिस अधीक्षक बनेंगे.

बिना UPSC केंद्र में बाबू: ये हैं मोदी सरकार के फैसले की 10 बड़ी बातें

संदीप की क्लासेज में अब छात्रों की संख्या बढ़ गई है. पहले छात्रों की संख्या कम थी तो वह अपने ऑफिस चैम्बर में ही क्लास लेते थे, लेकिन छात्रों की संख्या बढ़ने के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन के पास ही एक प्राइवेट कम्युनिटी में ही क्लासेज लेनी शुरू कर दी.

Advertisement

पंजाब के रहने वाले संदीप यूपीएससी परीक्षा के अलावा जम्मू-कश्मीर सब-इंस्पेक्टर परीक्षा, बैंकिग और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के लिए भी कोचिंग देते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement