Advertisement

J-K: कुपवाड़ा एनकाउंटर में एक जवान शहीद, आतंकियों की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कुपवाड़ा के जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों की ओर से शुरू किए गए एनकाउंटर में एक आर्मी कमांडो शहीद हो गया, जबकि कई जवान घायल हो गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अशरफ वानी
  • कुपवाड़ा ,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कुपवाड़ा के जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों की ओर से शुरू किए गए एनकाउंटर में एक आर्मी कमांडो शहीद हो गया, जबकि कई जवान घायल हो गए हैं.

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कांडी जंगल क्षेत्र में यह एनकाउंटर चल रहा है. सैन्य अफसर के अनुसार, आज दोपहर कांडी के साडू गंगा जंगल क्षेत्र में भिड़ंत के दौरान सिपाही मुकुल मीना को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर दुर्गमूला में सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक और जवान को गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर है. आतंकियों की तलाश के लिए 47वीं राजपूताना राइफल्स के जवानों और आतंकियों के बीच अभियान कल दोपहर बाद शुरू किया गया था.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को शुरू हुए एनकाउंटर में आतंकी मौका देककर वहां से भागने में कामयाब रहे, हालांकि आज दोपहर बाद सेना की स्पेशल कमांडोज की मदद से उनकी तलाश कर ली गई और उनके पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया.

कुपवाड़ा के एसएसपी अंबारकर श्रीराम दिनकर ने जवान की मौत की पुष्ट की है, हालांकि उनका यह भी कहना है कि सर्च अभियान अभी भी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement