Advertisement

J-K: पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, सेना का जवान घायल

सीमापार से पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. जम्मू कश्मीर में अब पाकिस्तान ने एक बार फिर से पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी (फाइल फोटो-IANS) पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी (फाइल फोटो-IANS)
aajtak.in
  • पुंछ,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

  • इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल
  • घायल जवान को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती

सीमापार से पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. जम्मू कश्मीर में अब पाकिस्तान ने एक बार फिर से पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन इस साल के प्रथम नौ महीनों के दौरान पांच सालों में सबसे ज्यादा रहा.

भारतीय सेना के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में दो अक्टूबर तक 2,225 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका मतलब है कि इस अवधि के दौरान उसने एक दिन में औसतन आठ बार संघर्षविराम उल्लंघन किया.

सबसे अधिक गोलीबारी

इसकी तुलना में, 2018 में पूरे वर्ष के दौरान पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की कुल संख्या 1,629 थी. एक रक्षा अधिकारी ने बताया, "पाकिस्तान ने इस साल फरवरी में बालाकोट हवाई हमलों के बाद संघर्षविराम उल्लंघन बढ़ा दिया और फिर अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा निरस्त करने के बाद भी संघर्षविराम उल्लंघन तेज कर दिया."

अधिकारी ने कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन के ज्यादातर मामले पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशों से जुड़ी है. खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के लिए माकूल मौका मिलने पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने की कोशिश की जाती है.

Advertisement

सेना के सूत्रों ने कहा कि भारत ने हर संघर्षविराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया है. एलओसी पर भारतीय चौकियों पर बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमलों को अंजाम देने की पाकिस्तान की कोशिशें भी हुई हैं. बैट टीम में आमतौर पर पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकवादी होते हैं.

जुलाई के अंतिम सप्ताह में, भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में केरन सेक्टर की एक अग्रिम चौकी के पास पांच बैट हमलावरों को मार गिराया था. उनके शवों पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दावा नहीं किया गया.

आंकड़ों में संघर्षविराम उल्लंघन

सेना के आंकड़ों के अनुसार, 2018 में पूरे वर्ष के दौरान 318 के मुकाबले दो अक्टूबर तक एलओसी के पास और जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में 123 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं. सेना ने 2018 में 254 और 2017 में 213 के मुकाबले इस साल दो अक्टूबर तक 140 आतंकवादियों को मार गिराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement