Advertisement

J-K: पुलवामा में नागरिक पर हमला, पुलिस जांच में जुटी

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक नागरिक को गोली मारी गई है. बताया जा रहा कि गोली आतंकियों ने मारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं. वे लगातार आम नागरिक को निशाना बना रहे हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से भी आम नागरिकों को निशाने बनाते हुए अब तक कई बार फायरिंग की गई. 

सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- ANI) सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- ANI)
मंजीत नेगी
  • श्रीनगर,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक नागरिक को गोली मारी गई है. बताया जा रहा कि गोली आतंकियों ने मारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं. वो लगातार आम नागरिक को निशाना बना रहे हैं.

वहीं पाकिस्तान सीमा पार से रिहायशी इलाकों निशाना बनाकर फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने की भी कोशिश कर रहा है. पाकिस्तानी सेना सीमा पर आतंकियों को कवर फायर दे रही है. हालांकि भारतीय सुरक्षा बल लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकामयाब कर रहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को अनंतनाग में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकियों को ढेर कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement