Advertisement

CM सईद का विवादित बयान, कहा- आतंकियों और पाक की मदद से बना J-K में चुनावी माहौल

शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने रविवार को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि हुर्रियत, आतंकवादी संगठनों और सीमा पार के लोगों ने विधानसभा चुनावों के लिए बेहतर माहौल बनाया. इसके तुरंत बाद सत्ता में उसकी साझेदार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस बात की खिलाफत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों के प्रयास के कारण ऐसा संभव हो सका.

जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 01 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने रविवार को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि हुर्रियत, आतंकवादी संगठनों और सीमा पार के लोगों ने विधानसभा चुनावों के लिए बेहतर माहौल बनाया. इसके तुरंत बाद सत्ता में उसकी साझेदार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस बात की खिलाफत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों के प्रयास के कारण ऐसा संभव हो सका.

Advertisement

शपथ लेने के तुरंत बाद सईद ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए बेहतर माहौल की खातिर सीमा पार के लोगों, हुर्रियत और आतंकवादी संगठनों को श्रेय दिया जाना चाहिए. सईद ने जम्मू में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘मैं ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं और मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए हमें हुर्रियत, आतंकवादी संगठनों को श्रेय देना चाहिए.’ शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए.

बीजेपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और नए कैबिनेट मंत्री हसीब द्राबू के साथ सईद ने कहा, ‘सीमा पार के लोगों ने चुनावों के दौरान बेहतर माहौल बनने दिया. मैं स्वीकार करता हूं कि अगर उन्होंने कुछ किया होता तो शांतिपूर्ण चुनाव संभव नहीं होता. आप जानते हैं कि चुनावों में बाधा डालने के लिए कितने छोटे कृत्य की जरूरत थी. उन्होंने इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आगे बढ़ने दिया. इससे हमें उम्मीद बंधती है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर उन्होंने कुछ किया है तो भगवान माफ करे. ठीक तरीके से चुनाव कराना संभव नहीं हो पाता.’

Advertisement

इस तरह की टिप्पणियों के नतीजे को भांपते हुए बीजेपी ने रविवार शाम को दावे का प्रतिवाद किया और कहा कि चुनाव आयोग, भारतीय सेना और भारतीय संविधान में विश्वास करने वालों के कारण प्रयास सफल रहे थे. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘चुनाव आयोग और राज्य पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए. इसके अलावा भारतीय संविधान में विश्वास करने वालों का भी योगदान रहा.’ पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सईद की टिप्पणी की आलोचना की और बीजेपी से उसका रुख स्पष्ट करने को कहा.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement