Advertisement

कठुआ पर कांग्रेस की मांग- जितेंद्र सिंह ने जांच में डाली बाधा, PM करें बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) जीएन मोंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम दफ्तर में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की अपील की है. मोंगा ने जितेंद्र सिंह पर कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में क्राइम ब्रांच की पड़ताल को बाधित करने का आरोप लगाया है.

JKPCC के उपाध्यक्ष जीएन मोंगा (फोटो- सोशल मीडिया से) JKPCC के उपाध्यक्ष जीएन मोंगा (फोटो- सोशल मीडिया से)
सुरभि गुप्ता
  • श्रीनगर,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने क्राइम ब्रांच की जांच पर सवाल उठाने वाले सभी पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में कांग्रेस ने पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को बर्खास्त करने को कहा है. साथ ही क्राइम ब्रांच को चार्जशीट दायर करने से रोकने वाले कठुआ के वकीलों का लाइसेंस रद्द करने की मांग भी की है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) जीएन मोंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम दफ्तर में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की अपील की है. मोंगा ने जितेंद्र सिंह पर कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में क्राइम ब्रांच की पड़ताल को बाधित करने का आरोप लगाया है.

उधमपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले जितेंद्र सिंह ने फरवरी में कहा था, 'अगर लोगों को लगता है कि उन्हें पुलिस और क्राइम ब्रांच की जांच पर भरोसा नहीं है और केस की पड़ताल सीबीआई से करानी चाहिए, तो मुझे नहीं लगता इसमें कोई समस्या है. अगर राज्य सरकार ऐसा करने के लिए केंद्र से कहती है, तो हम कार्रवाई करेंगे.'

मोंगा ने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें इंसाफ दिलाने की बजाए मंत्री जितेंद्र सिंह ने जांच पर सवाल उठाने वालों का समर्थन किया, जो शर्मनाक है. कांग्रेस नेता ने क्राइम ब्रांच की जांच का विरोध करने वाले वकीलों की गिरफ्तारी के साथ उनका लाइसेंस रद्द करने की बात कही. मोंगा ने उम्मीद जताई कि दोषियों को उनके जघन्य अपराध की सजा जरूर मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement