Advertisement

देवेंद्र सिंह के खिलाफ अगले हफ्ते चार्जशीट, NIA ने तैयार की गुनाहों की लिस्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए इस चार्जशीट में 8 लोगों के खिलाफ पूरे सबूत इकट्ठे किये हैं. सूत्रों के मुताबिक करीब डेढ़ सौ पन्नों की इस चार्जशीट में एनआईए ने बताया कि निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह किस तरीके से आतंकियों की मदद कर रहा था.

निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो) निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

  • अगले हफ्ते देवेंद्र सिंह के खिलाफ चार्जशीट
  • आतंकियों की मदद करने का आरोप
आतंकियों की मदद करने के मामले में निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ एनआईए ने जांच के दौरान पर्याप्त सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. एनआईए सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि अगले सप्ताह एनआईए कोर्ट में इस मामले की चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

आठ लोगों के खिलाफ इकट्ठा किए सबूत

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए इस चार्जशीट में 8 लोगों के खिलाफ पूरे सबूत इकट्ठे किये हैं. सूत्रों के मुताबिक करीब डेढ़ सौ पन्नों की इस चार्जशीट में एनआईए ने बताया कि निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह किस तरीके से आतंकियों की मदद कर रहा था. इसका पूरा कच्चा चिट्ठा कोर्ट में एनआईए की तरफ से पेश किया जाएगा.

NIA सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चार्जशीट में जिन लोगों का नाम है उनमें देवेंद्र सिंह, सैय्यद नवीद, मुस्ताक शाह, इरफान सफी मीर, रफी अहमद राथर और सैय्यद इरफान शामिल हैं. इन 8 लोगों के खिलाफ आतंकियों की मदद करने, हथियार रखने और षड़यंत्र रचने के मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

आतंकियों को सुरक्षित रास्ता दे रहा था देवेंद्र सिंह

दरअसल डीएसपी देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी 2019 को जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पकड़ा था. देवेंद्र सिंह एक कार में सवार था, कार में उसके साथ हिज्बुल मुजाहिदीन का कुख्यात आतंकी नवीद मुश्ताक और आरिफ और लश्कर का ओवरग्राउंड वर्कर इरफान अहमद सवार था.

Advertisement

बताया जाता है कि देवेंद्र सिंह इन तीनों को सुरक्षाबलों की नजर से बचाकर सुरक्षित कश्मीर से बाहर ले जाने की फिराक में था. नवीद से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके भाई इरफान को जनवरी में गिरफ्तार किया था. इसके बाद गृह मंत्रालय के आदेश के बाद NIA ने 17 जनवरी को इस मामले की जांच अपने हाथों में ले लिया. एनआईए ने सीमा पार से व्यापार कर रहे एक कश्मीरी व्यापारी को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया था.

एक दूसरे मामले में मिली थी जमानत

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के निलंबित पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह को एक मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई थी. हालांकि ये जमानत मेरिट के आधार पर नहीं, बल्कि बाई डिफॉल्ट मिली थी क्योंकि तय समय पर पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई थी.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दहलाने की एक और साजिश मामले में देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया थ. इसी मामले में उसे जमानत मिली थी. फिलहाल आरोपी देवेंद्र सिंह अभी जेल में ही है क्योकि एनआईए भी इस मामले की जांच कर रहा है.

आतंकियों का साथ देने के सबूत एनआईए के पास तो है ही, साथ ही देवेंदर सिंह का कई रसूखदार लोगों से संबंधों का भी पता चला है. NIA अपनी चार्जशीट में इसकी चर्चा भी करने जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि 7 जुलाई तक एनआईए जम्मू कोर्ट में देवेंदर सिंह सिंह मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement