Advertisement

आतंक को ‘किक’ मारकर एक हफ्ते में ही घर लौटा कश्मीरी फुटबॉलर माजिद

एक फुटबॉल खिलाड़ी माजिद इरशाद खान एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था. अक्टूबर महीने के आखिरी दिनों में 20 साल का खिलाड़ी लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था. ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ी अपने दोस्त यावर निसार शेरगुजरी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया. शेरगुजरी आतंकवादी था और वह अनंतनाग में अगस्त महीने में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में मारा गया था.

फुटबॉलर माजिद इरशाद खान फुटबॉलर माजिद इरशाद खान
केशवानंद धर दुबे
  • श्रीनगर,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

आतंकवादी संगठन में शामिल होने वाले कश्मीर के फुटबॉलर माजिद इरशाद खान ने गुरुवार देर रात 11:30 बजे सरेंडर कर दिया. फिलहाल वह अवंतिपोरा में विक्टर फोर्स के साथ है. माजिद के फैमिली और दोस्तों ने सरेंडर करने के लिए उस पर दबाव बनाया. घाटी में सोशल मीडिया पर बड़ा अभियान चलाया गया था. साउथ कश्मीर के डीआईजी के सामने उसने सरेंडर कर दिया.

Advertisement

उसके पिता ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह वापस आ जाएं. साथ ही उसके पिता ने कहा कि पुलिस हमें बता रही है कि वो उसे वापस लाएंगे. उसके दोस्त और परिवार वाले बहुत परेशान और चिंतित हैं.

बता दें कि एक फुटबॉल खिलाड़ी माजिद इरशाद खान (20 साल) एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था. अक्टूबर महीने के आखिरी दिनों में वह  खिलाड़ी लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था. ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ी अपने दोस्त यावर निसार शेरगुजरी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया. शेरगुजरी आतंकवादी था और वह अनंतनाग में अगस्त महीने में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में मारा गया था.

फेसबुक पोस्ट के जरिए किया था इशारा

खान ने 29 अक्टूबर को एक फेसबुक पोस्ट के आतंकवादी ग्रुप में शामिल होने के बारे में इशारा किया था. उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'जब शौक ए शहादत हो दिल में, तो सूली से घबराना क्या.' बता दें कि खान 9 क्लास से लोकल फुटबॉल क्लब का मेंबर था.

Advertisement

वीडियो के जरिए मां ने लगाई गुहार

सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में खिलाड़ी की मां आयशा उसके वापसी की गुहार लगा रही. वीडियो में उसकी मां बोल रही है कि लौट आओ और हमारी जान ले लो, उसके बाद चले जाना. तुम मुझे किसके लिए छोड़ गए?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement