Advertisement

शेख अब्दुल्ला का 114वां जन्मदिन, किसी को नहीं दी गई मकबरे पर जाने की इजाजत

जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक और भूतपूर्व प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के 114 जन्मदिन पर किसी भी समारोह का आयोजन नहीं हुआ. प्रशासन ने किसी भी नेता या कार्यकर्ता को शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के मकबरे पर जाने की इजाजत नहीं दी.

शेख अब्दुल्ला के मकबरे का बाहर सुरक्षा शेख अब्दुल्ला के मकबरे का बाहर सुरक्षा
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

  • मकबरे के पास पुलिस-अर्धसैनिक बलों के जवानों का घेरा
  • लोगों को आने से रोकने के लिए लगाए गए कंटीले तार

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख अब्दुल्ला का आज (गुरुवार) 114वां जन्मदिन है. इस मौके पर श्रीनगर के नसीमबाग इलाके में शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के मकबरे के पास  किसी आयोजन की इजाजत नहीं दी गई. शेख अब्दुल्ला के 8 सितंबर 1982 को निधन के बाद जम्मू-कश्मीर के इतिहास ये पहला मौका है जब उनके जन्मदिन पर फातिहा पढ़ने (विशेष दुआ) की इजाज़त नहीं दी गई.

Advertisement

गुरुवार को सुबह से ही नसीमबाग इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती देखी गई. साथ ही शेख अब्दुल्ला की कब्र पर जाने वाले रास्ते को कंटीले तारों से घेर दिया गया और लोगों के उस तरफ जाने पर रोक लगा दी गई. ये ऐहतियाती कदम इसलिए उठाया गया जिससे नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहीं इकट्ठा ना हो सकें.

शेख अब्दुल्ला के बेटे डॉ फारुक अब्दुल्ला और पोते उमर अब्दुल्ला भी जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री पद को संभाल चुके हैं. 5 अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से ही डॉ फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला हिरासत में हैं. अब्दुल्ला परिवार के सदस्यों के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के तमाम नेता हर साल शेख अब्दुल्ला के जन्मदिन पर उनकी कब्र पर आकर उन्हें याद करते रहे हैं.

Advertisement

श्रीनगर से रऊफ़ अहमद रोशनगार के इनपुट्स के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement