Advertisement

बुर्के में थाने से भाग रहा था आतंकी, साथियों के हमले में मारा गया

मुश्ताक पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी था. बाद में उसने बंदूक का साथ छोड़ दिया और अमन के रास्ते पर लौट आया. यही बात हिजबुल के आतंकियों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उसे पुलिस कस्टडी में मार डाला.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन में बंद एक पूर्व आतंकवादी को ग्रेनेड हमला कर मार डाला. इस धमाके की चपेट में एक पुलिसकर्मी भी आया है. माना जा रहा कि इस युवक का आतंक की राह  छोड़ मुख्यधारा में लौटना आतंकवादियों को रास नहीं आया और बदला लेने के लिए उन्होंने पुलिस स्टेशन में ग्रेनेड फेंक उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

इस पूर्व आतंकी की पहचान मुश्ताक अहमद के रूप में की गई है. मुश्ताक पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी था. बाद में उसने बंदूक का साथ छोड़ दिया और अमन के रास्ते पर लौट आया. यही बात हिजबुल के आतंकियों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उसे पुलिस कस्टडी में मार डाला. मुश्ताक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. वहीं पुलिस का कहना है कि पूर्व आतंकी हमले के दौरान बुर्के में भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह ग्रेनेड की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

बता दें कि कश्मीर में सेना बड़े पैमाने पर ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है. सेना ने स्थानीय युवाओं को आतंक का रास्ता छोड़कर 'घर' लौटने की अपील भी की थी. ऐसे आतंकियों को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सेना ने कई मुहिम भी चलाई. इसी से प्रभावित होकर बीते कुछ महीने के भीतर कई स्थानीय युवा हिजबुल मुजाहिद्दीन का साथ छोड़कर लौट आए.

हाल ही में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया था. इस हमले में दो जवान घायल हो गए थे. इस हमले के बाद पुलवामा जिले में अलर्ट जारी कर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

Advertisement

सुंजवां आर्मी कैंप पर किया था हमला

सुजवां आर्मी कैंप पर इस महीने की 10 तारीख को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था. सुंजवां आर्मी कैंप में हुई फायरिंग में 6 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement